/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/21/xrdxtv5RVJzkqkVUT04O.jpg)
ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता
थाना शालीमार गार्डन पुलिस ने राजीव कालोनी में मामूली बात पर बलवा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले 1 युवक व 3 युवतियों को गिरफ्तार कर लिया है।
आज थाना शालीमार गार्डन पर पूनम पत्नी महेश निवासी सी 215 गली नं0-14 राजीव कॉलोनी थाना शालीमार गार्डन जनपद गाजियाबाद द्वारा लिखित तहरीर दी कि 20 मार्च को मेरे पड़ोस में रहने वाले इसराईल पुत्र इसलाम, नरगिस पत्नी इसराइल, शबाना पत्नी दिलशाद, सीमा पत्नी शहजाद व कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने मिलकर मेरे साथ, मेरे पति व बेटे के साथ मारपीट की है। तत्काल थाना शालीमार गार्डन पुलिस द्वारा वादिया की तहरीर के आधार पर धारा 115(2),352,351(2),351(3) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना में संलिप्त 01 अभियुक्त इसराईल पुत्र इस्लाम निवासी म0 नं0 206 गली न0 14 राजीव कॉलोनी डीएलएफ शालीमार गार्डन जनपद गाजियाबाद उम्र करीब 32 वर्ष व 3 महिला जिनमें नरगिस पत्नी इसराइल, शबाना पत्नी स्व0 दिलशाद निवासी हाजी ईस्लाम के मकान में किरायेदार हाजीपुर बेहटा लोनी तथा सीमा पत्नी शहजाद निवासी बेहटा हाजीपुर थाना लोनी बॉर्डर जनपद गाजियाबाद को उन्ही के निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर लगातार प्रयास जारी है।
बातचीत करने को लेकर चल रहा था विवाद
गिरफ्तार अभियुक्त व अभियुक्ताओं से पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आये कि नरगिस पत्नी इसराइल वादिया के पति से बात करती थी । वादिया के बार बार मना करने पर नरगिस ने बात करना बन्द नहीं किया। इसी बात को लेकर आरोपियों ने मिलकर हमला किया।