Advertisment

Ghaziabad Crime: ओजस हॉस्पिटल के मालिक से अथॉरिटी से प्लॉट दिलाने के नाम पर 36 लाख रूपये हड़पे

गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद क्षेत्र के राजेंद्र नगर स्थित ओजस हॉस्पिटल के मालिक को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से प्लॉट ReAlot कराकर दिलाने के नाम पर ठगी के जाल में फंसा लिया गया। उनसे साढ़े 36 लाख रूपये आरोपियों ने हड़प लिए।

author-image
Neeraj Gupta
Fraud 1

Photograph: (google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता

गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद क्षेत्र के राजेंद्र नगर स्थित ओजस हॉस्पिटल के मालिक को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से प्लॉट ReAlot कराकर दिलाने के नाम पर ठगी के जाल में फंसा लिया गया। उनसे साढ़े 36 लाख रूपये आरोपियों ने हड़प लिए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

डीसीपी, ट्रान्स हिण्डन को दी तहरीर में डॉक्टर अनिल कु‌मार सेठ बाल रोग विषेशज्ञ ने कहा कि मैं राजेंद्र नगर गाजियाबाद में ओजस अस्पताल के नाम से नर्सिंग होम चलाता हूँ। प्रॉपर्टी डीलर अवदेश नि-Flat No-502 Tower 2 Nirala Suse Noida Est. गौतमबुद्‌धनगर को में लगभग पिछले 10 वर्षों से जानता था। मैंने उससे कहा कि मुझे अस्पताल के लिए 01 प्लॉट की आवश्यकता है। इस पर उसने मुझसे बोला कि Greater Noida Authority से re alot में प्लॉट दिलवा दूंगा। उसके पश्चात उसने मुझे सुमित निवासी P-3800, VVIP Homes, Gaur City, Greamer Noida west से मिलवाया और बताया कि वह ऑथोरिटी में ऑडिट करते हैं और कैंसिल प्लॉट को re alot कराते हैं। उन्होंने मुझे कई प्लॉट दिखाए और मुझे सेक्टर 2 ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पसंद आया। उक्त प्लॉट के मैंने उनसे दस्तावेज मांगे, तो उन्होंने कहा कि दस्तावेज कार्यालय में हैं, जिन्हें बाद में देंगे। फिर उन्होंने मुझसे कहा कि कैश पैसे दे दीजिए, वे ऑथॉरिटी में जमा करवा देंगे, इस पर मैंने मना कर दिया। लेकिन बाद में मैं इनकी बातों में आ गया।

कैंसिल प्लॉट का पैसा कैश में देने का दबाव बनाया 

Advertisment

दबाव बनाया कि कैंसिल प्लॉट का पैसा ऑनलाइन के बजाय कैश में ही जमा होता है और अपने खाते में ऑनलाइन लेकर कैश जमा करने का भरोसा दिया। मैंने अवधेश झा जी की बातों पर विश्वास करके अवधेश झा के बैंक एकाउण्ट आईसीआईसीआई बैंक सैक्टर नोएडा में रुपये 2,20,000 पिछले साल 11 अप्रैल को ट्रान्सफर कर दिये। जब मैने इनसे कहा कि रसीद ली दो तो इन्होंने बोला कि Receipt में कुछ टाइम लगता है, कुछ दिनों में मिल जायेगी। इसके बाद सुमित ने मुझे नोएडा एक्टेंशन बुलवाया और फिर मुझे पूजा ठाकुर से मिलवाया और बोला कि ये उसकी पत्नी है। अभी तुरन्त Authority में पैसे जमा करना है, लेकिन Site नहीं चल रही है। मैने उसकी पत्नी पूजा ठाकुर के अकाउंट में KOTAK BANK (NAME-PUJA THAKUR) ko 12 april को डाल दिए। अवधेश झा के खाते में रुपये 5 लाख 30 हजार 24 मई को ट्रांसफर कर दिये। 

राजनगर एक्सटेंशन में दो प्लॉट दिलाने का भी झांसा

इसी बीच सुमित लाकुर ने मुझे बताया कि Raj Nagsir Ext. में 02 प्लांट कैंसिल हुए हैं। प्लांट 200-200 वर्ग मीटर के हैं। भूखण्ड संख्या-ए-15/4, बी-15/4 आवन्टित हो जायेंगे। जिसका निर्धारित मूल्य 28000 वर्ग प्रति मीटर है। इसकी कुल कीमत 50 लाख रूपये होगी, उन दोनों प्लॉट का 5.6 लाख रूपये प्रति प्लॉट के हिसाब से पहले देने होंगे तथा पैसा पूजा ठाकुर के खाते में देना होगा। उनकी बातों पर विश्वास करके मेरे द्वारा पूजा ठाकुर और अवधेश झा के खाते में ट्रान्सफर कर दिये। 

Advertisment

वृंदावन में भी प्लॉट दिलाने के लिए ठगी की

उसके बाद सुमित ठाकुर ‌द्वारा मुझसे कहा गया कि मथुरा वृन्दावन में हनुमत बिहार योजना में भी प्लॉट निकला है तथा उसकी अंतिम तिथि 30 जुलाई है। वह फार्म भरकर पैसा जमा कर देगा।

जीडीए के फर्जी पेपर देकर भी लूटा गया

Advertisment

सुमित ठाकुर द्वारा गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की 02 पेपर (जो मेरी पत्नी के नाम से दिये। जब मैंने इनके बारे में जानकारी की तो पता चला कि ऐसा कोई प्रपत्र गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ‌द्वारा जारी नहीं किया गया। में तुरन्त समझ गया कि मेरे साथ धोखाधड़ी हो गयी है, सुमित ठाकुर पूजा ठाकुर व अवधेश आ ने मिलकर मेरे साथ धोखाधड़ी करते हुए कुल 45 लाख 40 हजार रुपयों की ठगी कर ली गयी है। तो मैंने सुमित ठाकुर और अवधेश झा से बात की और अपने पैसे वापस मांगे, तो उसके दवारा कहा गया कि आप शिकायत मत करना, पैसे वापस मिल जायेंगे। उसके पश्चात से 5 लाख रूपये अवधेश झा ने तथा 5 लाख पूजा ठाकुर ने मुझे वापस कर दिये। मेरे साथ धोखाधड़ी करते हुए 36.4 लाख रुपये हड़प लिये हैं। पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

Advertisment
Advertisment