Advertisment

Ghaziabad Crime: इंदिरापुरम और लिंक रोड क्षेत्र में ताबड़तोड़ चोरी की वारदात

गाजियाबाद के इंदिरापुरम और लिंक रोड़ थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं। चोरी की वारदातों में एकाएक इजाफा हुआ है। इंदिरापुरम में चोरी की 3 घटनाएं हुईं तो थाना लिंक रोड में एक घटना हुई।

author-image
Neeraj Gupta
ghaziabad LOOTERE
Listen to this article
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद के इंदिरापुरम और लिंक रोड़ थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं। चोरी की वारदातों में एकाएक इजाफा हुआ है। इंदिरापुरम में चोरी की 3 घटनाएं हुईं तो थाना लिंक रोड में एक घटना हुई। ताबड़तोड़ घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। 

थाना इंदिरापुरम में दो तहरीर में ऐश्वर्या मिश्रा पत्नी स्व अजीत कुमार मिश्रा निवासी 333, सेक्टर-1, वसुंधरा ने कहा कि उसकी वैगन आर LXI गाड़ी मॉडल 2016 नंबर UP14 FT 7946 है। मैंने अपनी गाडी आपसी सहमति से एग्रीमेंट लेटर बनवाकर के अरुण कुमार को चलाने के लिए दी थी, उसने लगभग महीने तक गाड़ी चलाई उसके बाद गाड़ी के इश्योरेंस की डेट आई तो मैंने उसे फोन किया की गाडी लेकर आ जाओ इंश्योरेंस करनी है लेकिन वह गाड़ी लेकर नहीं आया ना ही उसने फोन उठाया। जब हम उसके घर गए तो वह घर से फरार मिलता था। बहुत सारे चक्कर काटे पूरा परिवार फरार मिलता था घर से उसकी मां ही अकेली मिलती थी जो रोकर बोलती थी कि वह घर से सारे भाग गए हैं। मेरे पति की मृत्यु के पश्चात मैने किसी तरह इंतजाम करके गाडी लेकर चलवा रही थी ताकि मेरा घर चलता रहे 3 साल से यह सब सारे परिवार मिलकर मुझे झूठा आश्वासन दे रहे एक हफ्ते पहले मेरे नाम से आरटीओ से नोटिस आया उसमें 105000 का टैक्स है मेरे नाम और चार-पांच चालान भी हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

सिक्योरिटी गार्ड स्कूटी और 85 हजार लेकर फरार 

थाना इंदिरापुरम में दी तहरीर में कहा कि दीपेश कुमार उपाध्याय हाल निवासी कार्यालय SRC-E-09-10 शिप्रा रिवेरा बेसमेन्ट मार्किट ज्ञान खंड-3 इन्दिरापुरम में सुरक्षा एजेंसी चलाता। 15 मार्च की रात सुरक्षा गार्ड रात करीब लगभग 1.30 बजे कार्यालय का ताला तोडकर 85 हजार रुपए और स्कूटी न0-UP14CK 0596 और एक मोबाइल चोरी कर फरार हो गया। सुरक्षा गार्ड जिसका नाम सोनू कुमार पुत्र सरदार सिंह ग्राम पलाचानद खैर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

इंदिरापुरम में स्टेट बैंक के बाहर से स्कूटी चोरी

थाना इन्दिरापुरम में दी तहरीर में गौरव उपाध्याय पुत्र अशोक उपाध्याय निवासी नीति खण्ड-। इन्दिरापुरम ने कहा कि 11 मार्च को मेरी स्कूटी एक्टिवा UP14BZ5234 डी Mall अहिंसा खण्ड इन्दिरापुरम स्टेट बैंक के सामने से चोरी हो गयी थी। मैं आधार कार्ड बनवाने के लिये वहां गया था। वापस आकर देखा तो गायब मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।।

लिंक रोड़ क्षेत्र से भी स्कूटी चोरी

Advertisment

थाना लिंक रोड में दी तहरीर में बलदेव सचदेवा पुत्र रामजीदास सचदेवा ए-310 बी द्वितीय फ्लोर सूर्यनगर ने कहा कि मेरी स्कूटी एक्टिवा DL7SBY 0706 रंग ग्रे घर के बाहर खड़ी थी जो किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गयी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

Advertisment
Advertisment