Advertisment

Ghaziabad Crime: पीट-पीटकर मार डाला, चाय वाले पर शक

ट्रांस हिंडन जोन में दहलाने वाली वारदात हुई है। एक युवक को मामूली विवाद के चलते पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। घटना इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में हुई है। वारदात को अंजाम देने का शक इलाके के ही एक चाय वाले पर जताया जा रहा है।

author-image
Rahul Sharma
GZB hatya-1
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता। 

इंदिरापुरम के वसुंधरा सेक्टर 13 स्थित झुग्गी झोपड़ी निवासी ट्रक चालक गेंदा लाल (30) की मंगलवार की देर रात पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। ट्रक चालक का शव बुधवार को झुग्गी-झोपड़ी के पास ही पड़ा मिला था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रिपोर्ट में गेंदा लाल के पैर व रिप्स की हड्डी टूटने व शरीर पर कई जगह चोट होने की पुष्टि हुई है। हत्या का शक सेक्टर 13 में ही चाय की दुकान चलाने वाले युवक पर जताया जा रहा है। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि गेंदा लाल था।

ये बना वारदात का शिकार

GZB hatya-2
मृतक गेंदा लाल का फाइल फोटो।

मूल रूप से मध्यप्रदेश के पन्ना स्थित गुन्नौर के पाली का रहने वाला गेंदा लाल ट्रांस हिंडन जोन के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के वसुंधरा सेक्टर 13 स्थित झुग्गी झोपड़ी में परिवार के साथ रहता था। मंगलवार की देर रात पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई। ट्रक चालक का शव बुधवार को उसकी झुग्गी-झोपड़ी के पास ही पड़ा मिला था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला राज

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गेंदा लाल के पैर व हिप्स की हड्डी टूटने के अलावा शरीर पर करीब एक दर्जन से ज्यादा जगह-जगह चोट होने की पुष्टि हुई है। जाहिर है कि उसे बड़ी ही बेरहमी से तब तक पीटा गया है जब तक की उसकी मौत नहीं हो गई।

वारदात का शक चाय वाले पर

उधर, घटना को दूसरा दिन बीत रहा हैं। मगर, पुलिस अभी तक हत्यारोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। हत्या का शक सेक्टर 13 में ही चाय की दुकान चलाने वाले युवक पर जताया जा रहा है।

Advertisment

एसीपी बोले- जल्द होगी गिरफ्तारी

एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि गेंदा लाल मूल रूप से मध्यप्रदेश के पन्ना स्थित गुन्नौर के पाली का रहने वाला था। परिवार वालों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के पहुंचने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Advertisment
Advertisment