Advertisment

Ghaziabad Crime: दबंगों ने की वारदात-कूलर कारोबारी को पीटा, वीडियो बनाई, ऑफिस पर लगा दिया ताला

शहर के एक कूलर कारोबारी को दबंगों ने उसी के ऑफिस में बंधक बनाकर पीटा और वारदात का वीडियो बनाने के बाद उसे उसके ऑफिस से बाहर निकालकर अपना ताला जड़ दिया। पीड़ित ने पुलिस में केस दर्ज कराया है। घटना को चार दिन बीतने पर भी आरोपी फरार हैं।

author-image
Rahul Sharma
gzb cooler karbari pitai-1
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, चीफ रिपोर्टर।

Advertisment

सिटी जोन में एक कूलर कारोबारी को दबंगों ने उसी के ऑफिस में पहले बंद करके पीटा। वारदात की वीडियो बनाई और फिर जान से मारने की धमकी देकर उसके ऑफिस पर अपना ताला डालकर कब्जा भी कर लिया। पीड़ित कारोबारी ने पुलिस से घटना की शिकायत की है। पुलिस ने रिपोर्ट तो दर्ज कर ली है। मगर, वारदात के चार दिन बीतने पर भी आरोपी फरार हैं।

ये हुई है वारदात

सिटी जोन में कोतवाली नगर क्षेत्र की कैला भट्टा चौकी क्षेत्र में मुस्लिम इलाके कैला भट्टा और इस्लाम नगर आते हैं। कैला भट्टा की गली नंबर 17 के निवासी मोहम्मद सिराज टूटी रेलवे लाईन के पास लारेब कूलर के नाम से कारोबार है। यहां प्रेम आईसक्रीम वाले के सामने उनका ऑफिस है। वारदात नौ अप्रैल की रात नौ बजे की है। मोहम्मद सिराज अपने ऑफिस पर बैठे थे। इसी दौरान एक शख्स आठ-10 लोगों को साथ लेकर वहां पहुंचा। तमंचा निकालकर कारोबारी की कनपटी से सटाया और ऑफिस का दरवाजा भीतर से बंद करा दिया। इसी दौरान मारपीट कर सिराज को बंधक बनाकर वीडियो बनाई और अपने मन-मुताबिक बाते कहलवाकर मोबाइल में रिकॉर्ड कर लीं। इसके बाद उसे ऑफिस से भगाकर अपना ताला लगाकर चले गए। मामले में ताहिर उर्फ रजी नाम के शख्स को नामजद कराया गया है। आरोप है कि उसने अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। आरोप ये भी है कि वारदात को अंजाम देने वाला शख्स इलाके में जमीनों पर कब्जे और अवैध वसूली का धंधा करता है।

Advertisment

पुलिस ने दर्ज की FIR, आरोपी फरार 

नौ अप्रैल को हुई इस घटना की रिपोर्ट पुलिस ने शनिवार की रात दर्ज की है। मगर, आरोपी अभी फरार है। दर्ज रिपोर्ट में कूलर कारोबारी ने अपनी और परिवार की जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार भी लगाई है। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है। जल्द ही तथ्यों के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment
Advertisment