/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/V7FJiFJj5Nl1wdwsWEby.jpg)
ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता
थाना इंदिरापुरम में एक युवक को राजनगर एक्सटेंशन फ्लाईओवर पर एक कार सवार ने घसीट दिया। जिससे बाइक सवार युवक जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। उधर इसी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति पर पड़ोसी ने डंडे से हमला कर हाथ तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों मामलों में ही रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
गुलशन सिंह निवासीः 419/ए, गली नंबर 1, शांति मार्ग, सरपंच का बारा, जनता साइकिल के पास, मंडावली, दिल्ली ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि मैं अपनी बाइक पर सवार होकर राजनगर एक्सटेंशन से मोहन नगर की ओर जा रहा था। देखा कि मुझसे लगभग 70-80 मीटर आगे UP14FX 7254 नंबर की एक सफेद वैगन आर कार चल रही थी। अचानक और बिना किसी संकेत दिए ड्राइवर ने व्यस्त राजमार्ग के बीच में कार को पूरी तरह से रोक दिया। बिना किसी चेतावनी के, यह अचानक रुकना अत्यधिक खतरनाक था और इससे मेरी बाइक टकरा गई। इसके बाद, मैं अपनी बाइक से गिरकर सड़क पर आ गया। इस दौरान, एक दूसरी बाइक, जो मेरे पीछे आ रही थी, भी इस अप्रत्याशित रुकावट के कारण मेरी बाइक से टकरा गई। परिणामस्वरूप, उस बाइक का सवार भी गिर गया और टक्कर के दौरान मुझे गंभीर चोटें आई। मैं जमीन पर गिर गया और तीन बार लुढ़कने के बाद रुक सका। घटना के बाद, मुझे तुरंत हीलिंग ट्री अस्पताल ले जाया गया, जहाँ मुझे प्राथमिक उपचार दिया गया। हालाँकि, चोटें इतनी गंभीर थीं कि मुझे आगे के इलाज के लिए महाराजा अग्रसेन अस्पताल रेफर कर दिया गया।
दैनिक दिनचर्या के लिए भी हुआ असहाय
मेरे दाहिने कंधे की कलर बोन फ्रैक्चर हो गई है और बाएँ पैर में फ्रैक्चर है। तब से, में लगातार चिकित्सा उपचार करवा रहा हूँ और मुझे पूरी तरह से बिस्तर पर आराम करने की सलाह दी गई है। मेरी चोटों ने मुझे अपने दैनिक दिनचर्या के काम करने में असमर्थ बना दिया है, और मैं अपने कार्यालय में जाने या किसी भी नियमित गतिविधि में शामिल होने में असमर्थ हूँ।
पड़ोसी ने डंडा मारकर पीड़ित का हाथ तोड़ा
थाना इन्दिरापुरम में दर्ज कराई शिकायत में आरती निवासी गांव कनावनी गुरुद्वारा मार्ग ने कहा कि वह अजय व उनका पुत्र रोहित के मकान मे किराये के मकान में रहती हूँ। 15 मार्च को मेरे पति बबलू से मेरी कुछ कहासुनी हो गई, पड़ोस में रहने वाले किराएदार राजेन्द्र व उनके ससुर सुरेन्द्र ने हमारे पति बबलू को डंडा लेकर मारने के लिए आ गए और राजेन्द्र ने हमारे पति बबलू के ऊपर डंडा से वार कर दिया मेरे पति की हाथ की हड्डी टूट गई और मुझे घर से नही निकले दिया। और राजेन्द्र बोलते है कि बाहर मिलोगे तो जान से मार देंगे, रोज-रोज हमारे घर पर मार पीट करने आ जाते है। पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।