/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/28/DvO1Bx6vTJGu6BhU1ITp.jpg)
हादसे का वीडियो आया सामने Photograph: (फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार)
ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता
लिंक रोड़ थाना क्षेत्र में ड्यूटी करने जा रहे रेलवे कर्मी की गाड़ी पर शराब के नशे में धुत ने अपनी गाड़ी चढ़ा दी। रेलवे कर्मी घायल हो गया और गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। थाना टीला मोड में भी एक ऑटो मालिक टक्कर में घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
दिव्य सिंघल, पुत्र स्व संजय सिंघल निवासी प्लट नं 7, सैक्टर-10A, वसुंधरा, गाजियाबाद ने थाना प्रभारी लिंक रोड को दी तहरीर में कहा कि 14 मार्च को समय लगभग 3:30pm को मेरा बड़ा भाई सागर सिंघल पुत्र स्व संजय सिंघल, जो कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कार्यरत हैं अपने ऑफिस को जाते वक्त जब वे डाबर चौक पहुंचा तो गलत दिशा से आ रही गाड़ी जिसका नं. DL 5CT 2769 में दो लोग सवार थे।।उस गाड़ी ने मेरे भाई कि गाडी में सामने से ज़ोरदार टक्कर मार दी. जिस कारण मेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया उसके पैर भी टूट गए और गाडी पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई। जब मेरा भाई होश में आया तब उसने मुझे बताया कि गलत दिशा से आ रही गाड़ी ने सामने से जोरदार टक्कर मारी और ऐसा प्रतीत हो रहा था कि गाडी का ड्राईवर व शराब के नशे में धुत था तथा शराबियों कि तरह गाडी चला रहा था। उक्त घटना में मेरे भाई कि गाडी जिसका न UP-14 EW 2010 भी पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
कार सवार ने ऑटो मालिक का रौंदा
थाना टीला मोड जनपद गाजियाबाद पुलिस से की शिकायत में रामबाबु पुत्र भोलेशंकर निवासी पी 13 पीआरडी दिलशाद गार्डन झिलमिल पूर्वी दिल्ली ने कहा कि 12 मार्च की रात 09.30 बजे के लगभग मेरा भाई रामेश्वर तौमर आरडी तौमर अपना ऑटो न० TSRDLIRP4637 से टीला मोड से फरुखनगर जा रहा था। उसी बीच गांव निस्तोली के समीप फारुखनगर की तरफ से एक कार न0 UP 14 GL 0506 तेज गति से आई और ड्राईवर की लापरवाही द्वारा मेरे भाई के ऑटो मे जोरदार टक्कर मार दी थी और गाडी लेकर मौके से भाग गया था। जिससे मेरे भाई का ऑटो नष्ट हो गया है और भाई की दोनों टांगों और दोनों हाथों में काफी गम्भीर चोट लगी है। घायल को जीटीबी हास्पिटल दिल्ली मे भर्ती कराया।