Advertisment

Ghaziabad Crime: प्रेम विवाह के 24 साल बाद उत्पीड़न का केस, पति समेत 4 नामजद

गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम में एक महिला ने प्रेम विवाह किया था। उसके बाद 24 साल से लगातार उत्पीड़न होने पर महिला ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई, तब जाकर पुलिस ने आरोपी पति समेत 4 परिवार वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

author-image
Neeraj Gupta
महिला थाना गाजियाबाद
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम में एक महिला ने प्रेम विवाह किया था। उसके बाद 24 साल से लगातार उत्पीड़न होने पर महिला ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई, तब जाकर पुलिस ने आरोपी पति समेत 4 परिवार वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

थाना इन्दिरापुरम में दी तहरीर में श्रीमती लीसा ममतामई उर्फ लीसा शर्मा पुत्री पीएन. सेठी निवासी फ्लैट नं0- 11193 एटीएस. एडवान्टेज अहिंसा खंड डीपीएस इन्दिरापुरम ने कहा कि उसने 11.3.99 को डा कुलदीप शर्मा पुत्र एनएल. शर्मा निवासी मन्सिफ रोड भगतसिंह कालोनी कचेहरी के पीछे चन्दौसी यूपी के साथ प्रेम विवाह हुआ था। शादी के बाद उसके एक पुत्री गायत्री शर्मा का जन्म 25.10.2009 को हुआ था। वह अनुसूचित जाति की (धोबी जाति) की महिला है, शादी के अगले दिन से ही पति डा कुलदीप शर्मा, ससुर नत्थू लाल शर्मा, सास कुसुमलता शर्मा, नन्द रिचा पाठक द्वारा कम दहेज लाने का ताना देना शुरू कर दिया तथा उक्त सभी के द्वारा अतिरिक्त दहेज की नाजायज मांग के रूप में एक टाटा सफारी कार की मांग करने लगे। 

दहेज की मांग के लिए उत्पीड़न का आरोप

Advertisment

दहेज की पूर्ति करने से मना किया, जिस पर उक्त लोगों द्वारा अभद्रता गाली गलौज, जाति सूचक शब्दों के साथ गालियां देने, मारपीट, दैनिक जरूरतों की पूर्ति बंद कर देना। उक्त लोगों का अत्याचार दिन व दिन बढता गया। पति के द्वारा कई बार बिना उसकी मर्जी के जबरदस्ती सम्बन्ध बनाये गये तथा कई बार पूर्व में अप्राकृतिक यौन सम्बन्ध जबरन बनाये गये। पति के द्वारा उसके सोने चांदी के जेवरात कीमती 30 लाख रूपये के गायब कर लिये गये। मारपीट से उसके शरीर में कई जगह फैक्चर भी हुए जिसके साक्ष्य उपलब्ध है। गत 31 अगस्त को पति डा० कुलदीप शर्मा द्वारा पुनः जाति सूचक गालियां, अभद्रता करना शुरु किया। उसके द्वारा अपने मोबाइल से डायल 112 पर शिकायत की गई। 

इन परिवारजनों के खिलाफ मामला दर्ज 

महिला ने अपने पति डा कुलदीप शर्मा उसके पिता एनएल शर्मा, नत्थू लाल शर्मा (ससुर), कुसुमलता (सास), रिचा पाठक (ननद) निवासी मन्सिफ रोड भगत सिंह कालोनी कचेहरी के पीछे चन्दौसी यूपी के खिलाफ गाली गलौज कर मारपीट करने व उत्पीडन करने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। 

Advertisment
Advertisment