/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/08/w9iQlS4O1bm74Apip2pT.jpg)
घर बैठे कमाई का झांसा देकर ठगे 6.69 लाख रुपए
यदि आपके पास भी घर बैठे मोटी कमाई करने को लेकर कोई फोन आए तो तुरंत सतर्क हो जाएं। साइबर शातिरों ने मोहन नगर में रहने वाले एक युवक को घर बैठे मोटी कमाई का लालच देकर 6.69 लाख रुपए ठग लिए। शातिरों ने युवक को प्रमोशनल टाक्स पूरा करने के लिए कहा और इसके लिए कई खातों में रकम डलवाई। जब युवक ने रुपए वापस निकलाने चाहे तब क्रेडिट स्कोर कम बताकर 6 लाख रुपए और निवेश करने के लिए कहा गया। युवक ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
ऐसे लिए झांसे में
मोहननगर की न्यू करहैड़ा कॉलोनी में रहने वाले संदीप कुमार के अनुसार 13 मई को उनके पास टेलीग्राम पर इंदु नाम की महिला का मैसेज आया था। जिसके बाद उनकी महिला से कई बार बात भी हुई। महिला ने उन्हें घर बैठे कमाई के बारे में बताया और एक अन्य व्यक्ति से टेलीग्राम पर बात कराई। इसके बाद के. रहेजा वर्किंग प्लेटफार्म पर रजिस्ट्रेशन करवा कर उन्हें प्रमोशन का टास्क दिया गया। संदीप कुमार का कहना है कि टास्क के नाम पर उनसे अलग-अलग समय पर रकम ट्रांसफर कराई। इस तरह उनसे 6.69 सात लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए गए। संदीप कुमार का कहना है कि निवेश करने के बाद उन्होंने अपने रुपए वापस लेने के लिए आवेदन किया तो शातिरों ने उनकी रकम होल्ड कर दी। कारण पूछने पर आरोपियों ने कहा कि उन्होंने भुगतान करने में देरी की है, जिससे उनका क्रेडिट स्कोर कम हो गया। क्रेडिट स्कोर पूरा करने के बाद ही वह रकम निकाल सकेंगे। क्रेडिट स्कोर पूरा करने के लिए आरोपियों ने उनसे 6 लाख रुपए और ट्रांसफर करने के लिए कहा।
दर्ज करवाई रिपोर्ट
संदीप कुमार के अनुसार जब उन्हें और रकम निवेश करने के लिए कहा गया, तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ। जिसके बाद उन्होंने साइबर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। एडीसीपी क्राइम पीयूष सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जालसाजों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।
मोबाइल हैक करे उड़ाए 44 हजार रुपए
नगर कोतवाली क्षेत्र में शातिरों ने एक व्यक्ति का मोबाइल हैक करके 44 हजार रुपए उड़ा लिए। कैला भट्टा में रहने वाले मकसूद अली के अनुसार उनके मोबाइल की स्क्रीन तीन अप्रैल 2025 को अचानक ब्लैक हो गई और उस पर अपडेट लिखा आया। करीब 15 मिनट बाद मोबाइल की स्क्रीन ठीक हो गई और बैंक से 44 हजार रुपए कटने का मैसेज आया। पीड़ित ने नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है