Advertisment

GHAZIABAD CRIME: दहेज की मांग पूरी नहीं हुई, 10 साल के बेटे के साथ विवाहिता को घर से निकाला

साहिबाबाद थाना क्षेत्र में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर 10 साल के बेटे साथ मां को घर से निकालने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

author-image
Akshay Aggarwal
Thana sahibabad
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

साहिबाबाद थाना क्षेत्र में विवाहिता से 2 लाख रुपए की मांग करने और महिला को घर से निकालकर बच्चे को जबरन अपने रखने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने थाने में पति और ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पीड़ित महिला ने आशंका जताई है कि ससुराल वाले उसके बेटे को किसी और देने की फिराक में हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

2013 मई में हुई थी शादी


साहिबाबाद थाना क्षेत्र के लाजपत नगर में रहने वाली रेखा के अनुसार उनकी शादी 11 मई 2013 को फरीदाबाद हरियाणा के रहने वाले नवीन कुमार से हुई थी। शादी में उनके परिवार वालों ने काफी खर्च किया था, लेकिन ससुराल वाले दहेज से खुश नहीं थे। शादी के बाद से वह कम दहेज का ताना मारते हुए दो लाख रुपए और लाने की मांग करने लगे। मांग पूरी नहीं करने पर उन्हें प्रताड़ित किया जाता था। रेखा के अनुसार वह परिवार के कारण चुपचाप सब कुछ सहती रहीं। लेकिन, ससुराल वाले उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे।

10 साल के बेटे के साथ घर से निकाला

Advertisment

आरोप है कि 31 मार्च 2024 को पति और सास, ससुर ने उन्हें 10 साल के बेटे साथ घर से निकाल दिया और दो लाख रुपए लाने पर ही घर में घुसने देने की बात कही। इस पर वह अपने मायके आ गईं। 13 अप्रैल 2024 को उनके पिता ने नवीन कुमार को बुलाकर एक लाख रुपए दिए, लेकिन वह उन्हें लेकर नहीं गया।

दोबारा आकर बेटे को ले गया पति

नवीन कुमार 14 अप्रैल को फिर से घर आए और उनके साथ मारपीट की और बेटे को अपने साथ ले गए। उन्होंने कई बार नवीन से संपर्क करके बेटे को उन्हें देने की मांग भी, लेकिन वह नवीन उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे। रेखा का आरोप है कि नवीन उनके बेटे को किसी को और को देने की फिराक में हैं। परेशान होकर रेखा ने साहिबाबाद थाने में तहरीर दी। काउंसलिंग के बाद डीसीपी के निर्देश पर साहिबाबाद थाना पुलिस ने पति नवीन, सास लक्ष्मी देवी और ससुर धीरज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरु कर दी है। 

Advertisment
Advertisment