/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/30/XVNkC4kbdB5fcMZG58ae.jpg)
ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद जिले के थाना इंदिरापुरम में शराब के नशे में एक कार सवार ने लड़की पर कार चढ़ा दी, जिससे लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई उसकी दोनों टांगें टूट गईं। वहीं इंदिरापुरम में एक और कार सवार ने बच्चे पर कार चढ़ा दी जिससे बच्चे को गंभीर चोटें आईं। अन्य दो घटनाओं में भी दो लोग घायल हो गए।
राजीव अग्रवाल पुत्र शंकर सरन अग्रवाल निवासी ई 503 सरस्वती आपार्टमेन्ट पटपंडगंज दिल्ली ने थाना इंदिरापुरम में दी तहरीर में कहा कि 29 मार्च को शाम 7.45 बजे मेरी भतीजी स्नेहा अग्रवाल पुत्री स्व आलोक अग्रवाल निवासी 817 इमपीरियल सुपरटेक, सेकटर-9 वैशाली मेट्रो स्टेशन से उतर कर अपने घर जा रही थी। तभी फार्च्यूनर कार न0 UP 32 JK0001 के चालक साकेत बिहारी पुत्र लाल जी प्रसाद ने शराब के नशे में अपनी गाडी मेरी भतीजी स्नेहा अग्रवाल पर चढा दी। जिससे उसके दोनों पैर क्षतिग्रस्त हो गये हैं और सड़क पर घिसटने से उसे काफी चोट आयी है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Case 2: इंदिरापुरम में 8 साल के बच्चे पर कार चढ़ाई
थाना इंदिरापुरम में दी तहरीर में राहुल शर्मा निवासी N-003 हाई बर्ड ने कहा कि 24 मार्च को शाम सवा 7 बजे मेरा 8 वर्षीय बेटा इंकिन्स खेलने के लिए जब N-ब्लाक के टावर से निकला तभी N- ब्लाक 303 के निवासी सागर ने बिना देखे अपकी कार से हमारे बच्चे को टक्कर मार दी। जिससे हमारे बच्चे के पैर मे मेजर फैक्चर हुआ जिससे तीन (फैक्चर) प्लास्टर किया गया है। सागर ने बच्चे और उसके बड़े भाई को हास्पिटल के गेट पर छोड़ कर भाग गया। हमने बच्चे का शान्ति गोपाल हास्पिटल में ईलाज करवाने के बाद घर आकर पुलिस के 112 काल कर स्थिति के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने सागर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Case 3: बाइक ने युवक को टक्कर मारी, घायल
थाना लिंक रोड में दी तहरीर में अफसाना पत्नी पप्पू ने कहा कि वह झण्डापुर CL के पास गौरव के मकान में किराये पर रहती हूँ मेरा पति सुबह CL के पास डयूटी जा रहे थे। तभी मेरे पति को एक मोटर साइकिल वाले ने टक्कर मार दी। जिसकी वजह से मेरे पति के शरीर पर काफी चोट आयी है और उनकी हालत गम्भीर है। वे MMG हॉस्पिटल में भर्ती है। महिला ने बाइक नंबर UP14EY9855 के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।
Case 4: साहिबाबाद में भी एक्सीडेंट में युवक घायल
थाना साहिबाबाद में दी तहरीर में शशिकान्त पुत्र स्व० मलखान सिंह ने कहा कि बागपत का रहने वाला हूं, और लाजपत नगर में जॉब करता हूं। 29 मार्च को समय करीब 8.21 बजे को मैं अपने ऑफिस से घर की ओर बाइक से (UP14DL4130) जा रहा था। तभी एक गाडी जिसका नं (UK07BK3139) बहुत तेज व अनियंत्रित हालत में सामने से आ रही थी। यह देखकर मैंने अपनी बाइक सडक किनारे रोक ली। उसके बाद भी उस गाडी ने मेरी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे मेरी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।