/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/17/HIV4r1lqEdqezw5GAscV.jpg)
ट्रांस हिंडन, बाईबीएन संवाददाता।
गाजियाबाद के थाना लोनी बोर्डर पुलिस द्वारा कुकृत्य व हत्या की घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पिता ही निकला और उसने अपना कृत्य छिपाने के लिए ही पड़ोसी को फसाने की साजिश कर डाली।
ज्ञान सिंह पुत्र सीताराम निवासीः खुशी वाटिका, बंसल डेरी के पास, नियर एसआरबी स्कूल सेवाधाम, थाना लोनी बॉर्डर में 13 मार्च को दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि पडोसन श्रीमती शान्ति देवी ने उसके खाने के लिए कढी दी, जिससे उसके पत्नी व बच्चों की तबियत खराब हो जाने तथा उसकी 07 वर्षीय पुत्री की मृत्यु हो गई । जिसके सम्बन्ध में थाना लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए पडोसन श्रीमती शान्ति देवी के विरुद्ध सुसंगत धारा 105 बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया एवं मृतका की पंचायतनामा व पोस्टमार्टम कराने की कार्यवाही की गयी।
जांच और परिस्थितिजन साक्ष्य तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अवलोकन एवं गवाहों के आधार पर मृत्यु का कारण कढ़ी खाने से होना नहीं पाया गया एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतका के साथ कुकृत्य किये जाने एवं दम घुटने से मृत्यु होने की पुष्टि हुई। जिसके सम्बन्ध में गहराई से विवेचनात्मक कार्यवाही की गयी एवं मुकदमा वादी की पत्नी एवं अन्य घर के परिजनों, बच्चों से पूछताछ की गयी तो उक्त सम्बन्ध में प्रकाश में आया कि मुकदमा वादी द्वारा ही मृतका के साथ गलत काम किये जाने व समाज में बदनामी व डर की वजह से उसका गला दबाकर हत्या करना पाया गया। उपरोक्त अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान धारा 105 बीएनएस का होना नही पाया गया एवं साक्ष्यो के आधार पर धारा 103(1)/65(2) बीएनएस व 5एम/6 पोक्सो एक्ट की बढोत्तरी की गई तथा सीसीटीवी फुटेज तथा मैनुअल इनपुट के आधार पर वादी/ अभियुक्त ज्ञान सिंह पुत्र सीताराम निवासी खुशी वाटिका थाना लोनी बार्डर, जनपद गाजियाबाद उम्र 52 वर्ष का नाम प्रकाश में आया तथा गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया।
पड़ोसी को फंसाने के लिए ड्रामा रचा
आज सोमवार को थाना लोनी बॉर्डर पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में प्रकाश में आये अभियुक्त/ वादी ज्ञान सिंह पुत्र सीताराम निवासी खुशी वाटिका, बंसल डेरी के पास, नियर एसआरबी स्कूल सेवाधाम, थाना लोनी बार्डर, जनपद गाजियाबाद उम्र करीब 52 वर्ष को चेकिंग के दौरान चौकी क्षेत्र सेवाधाम से जीडीए पार्क के सामने बिजली के पोल के पास से गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से स्वयं का एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। अभियुक्त द्वारा ही अपने बचाव में अपने पड़ोसी को फंसाने के लिए ही यह कहानी गढ़ी गयी थी।।
कामोत्तेजना में पुत्री के साथ गलत काम किया
अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि मैने 12 मार्च की रात को कामोत्तेजना वश अपनी पुत्री के साथ गलत काम किया था और बदनामी के डर से उसकी गला दबा कर हत्या कर दी थी और अपने बचाव में झूठी कहानी गढ़कर अपनी पडोसन शान्ति देवी के खिलाफ मुकदमा लिखा दिया था।