/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/11/K1w6sbJniNV998loIgZV.jpg)
शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में शनिवार को एक महिला प्रॉपर्टी डीलर का पीछा कर रहे युवक ने सरेराह छेड़छाड़ की और उसके कपड़े फाड़ दिए। महिला की शोर मचाने पर आरोपी भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी शालीमार गार्डन गाजियाबाद से नदीम निवासी P 10 गरिमा गार्डन की पत्नी प्रॉपर्टी डीलर का कम करती है। वह काम के सिलसिले में जाती रहती है। समीर उसका काफी दिन से पीछा कर रहा था। शनिवार को जब महिला बाहर जा रही थी तो समीर उसका पीछा कर रहा था।
अचानक समीर ने महिला को पकड़ लिया और छेड़छाड़ करने लगा। महिला ने शोर मचाया तो आरोपी ने उसके कपड़े फाड़ दिए। चीख पुकार सुनकर लोग जब घटना स्थल की ओर दौड़े तो आरोपी भाग खड़ा हुआ। महिला परेशान होकर आरोपी के घर गई और उसकी पत्नी से भी शिकायत की। लेकिन तब भी वह नहीं माना और पत्नी के सामने भी उसका हाथ पकड़ लिया।
नहीं रुक रहा महिला उत्पीड़न
बवीता पत्नी सन्दीप कुमार हाल निवासी सोम बाजार खोडा कालोनी गाजियाबाद ने पुलिस से की शिकायत में कहा कि शाम को हमारे Flat में रहने वाली अर्पिता सिंह व उसकी बेटी सना ने मेरे मेरी सास व घर वालों पर कुत्तों से हमला कराया, गेट पर तोडफोड करते हुए धमकी दी कि गलत case में फंसा दूँगी।
इनका परिवार Flat में सबसे लडाई कर गाली गलौच करता है और जान से मारने की धमकी देता है। परिजनों के साथ गाली गलौच, जान से मारने की धमकी देना व गेट पर तोडफोड करने और पालतू कुत्ता छोड़ने के सम्बन्ध में तहरीर दी है।