Advertisment

Ghaziabad Crime - जीआरपी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी: रेलवे लाइन के पास 32 किलो गांजा बरामद, तीन गिरफ्तार

इस सफलता के लिए जीआरपी पुलिस की टीम को सराहना मिल रही है। यह कार्रवाई न केवल नशीले पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने में सहायक होगी, बल्कि रेलवे क्षेत्र में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

author-image
Kapil Mehra
फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

गाजियाबाद जीआरपी (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 32 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। यह सफलता रेलवे लाइन के पास संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर की गई छापेमारी के दौरान मिली, जिसमें दो पुरुषों और एक महिला को गिरफ्तार किया गया।

रेलवे थाना प्रभारी नवरत्न गौतम और उनकी टीम को सूचना मिली थी कि रेलवे लाइन के आसपास तीन संदिग्ध व्यक्ति तीन सूटकेस के साथ घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दो पुरुषों और एक महिला को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान तीनों के जवाब संदिग्ध प्रतीत हुए, जिसके बाद उनकी तलाशी ली गई।

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

Advertisment

32 किलो गांजा लेकर दिल्ली जा रहे थे

तलाशी के दौरान तीनों के पास मौजूद सूटकेसों से कुल 32 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रुपए बताई गई है, पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे यह गांजा बिहार से लाकर दिल्ली में सप्लाई करने जा रहे थे। जीआरपी पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

थाना प्रभारी नवरत्न गौतम ने बताया कि बरामद गांजा की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये आंकी जा रही है। पुलिस अब इस तस्करी के नेटवर्क की जांच कर रही है ताकि इसके पीछे शामिल अन्य लोगों का पता लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन और इसके आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पुलिस की गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है।

Advertisment

ghaziabad | Dhir Singh Ghaziabad | Ghaziabad administration | BJP MP protest Ghaziabad | Ghaziabad Crime News | Ghaziabad District Hospital | Ghaziabad Field reporting | ghaziabad dm | ghaziabad latest news | ghaziabad news | ghaziabad police | Ghaziabad news today | Ghaziabad Police Case | Ghaziabad protest | Ghaziabad Reactions | Ghaziabad Reporting | Ghaziabad Viral News 

ghaziabad ghaziabad police ghaziabad latest news Ghaziabad District Hospital ghaziabad dm ghaziabad news Ghaziabad administration Dhir Singh Ghaziabad Ghaziabad Viral News Ghaziabad Crime News Ghaziabad Police Case Ghaziabad protest BJP MP protest Ghaziabad Ghaziabad news today Ghaziabad Reactions Ghaziabad Reporting Ghaziabad Field reporting
Advertisment
Advertisment