Advertisment

Ghaziabad Crime: अपराधों का अड्डा बने राजनगर एक्सटेंशन के होटल-ढाबे, फिर बवाल

चंद रोज पहले गैंगवार वाले स्टाइल में एक कत्ल हुआ था। और अब जमकर तोड़फोड़ और बवाल। रेस्टोरेंट में मौजूद महिलाएं-पुरुष और बच्चे-बुजुर्ग सहम गए। बामुश्किल भागकर जान बचाई। पुलिस के संरक्षण में इस इलाके में असामाजिक गतिविधियां बढ़ रही हैं।

author-image
Rahul Sharma
GZB todfod-1

शहर के पॉश कहे जाने वाले राजनगर एक्सटेंशन इलाके में चंद रोज पहले रेस्टोरेंट पर कत्ल की वारदात हुई और अब सरेआम तोड़फोड़। कुछ युवकों ने जमकर उत्पात मचाया।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, चीफ रिपोर्टर।

अपने सपनों का घर तलाशते हुए बेहतर माहौल और लोकेशन के फेर में हजारों की तादात में लोगों ने राजनगर एक्सटेंशन में फ्लेट-प्लॉट खरीदे। आज इस इलाके में आबादी लाखों में है। लेकिन लोकल पुलिस के संरक्षण और असामाजिक गतिविधियां बढ़ने से यहां कानून व्यवस्था बेपटरी है। हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि चंद रोज पहले यहीं के एक होटल में गैंगवॉर स्टाइल में फायरिंग हुई जिसमें एक की मौत हो गई जबकि कई घायल हुए। इस घटना का पुलिस ने एक दिन पहले ही पटाक्षेप किया था कि रात फिर इसी इलाके के एक रेस्टोरेंट में लोकल बदमाशों ने इस कदर बवाल काटा कि रेस्टोरेंट में मौजूद महिलाएं-पुरूष बच्चे और बुजुर्गों को बामुश्किल भागकर जान बचानी पड़ी। लगातार हो रही इस तरह की घटनाएं कहीं न कहीं लोकल पुलिस के संरक्षण में यहां पनप रहे अपराध और अपराधियों को बढ़ाने की वजह मानी जा रही हैं।

ये हुई घटना

रात के वक्त राजनगर एक्सटेंशन के एक रेस्टोरेंट में आम दिनों की तरह ही लोग परिवार के साथ खाना खा रहे थे। कुछ ऑर्डर दे रहे थे, तो कुछ गाड़ियां पार्क करके भीतर जाने को थे। अचानक गाड़ियों में भरकर आधा दर्जन युवक रेस्टोरेंट में पहुंचे और तोड़फोड़ शुरू कर दी। रेस्टोरेंट के स्टाफ ने रोकने की कोशिश की तो उन्हें पीटने लगे। खाना खा रहे लोगों ने एतराज किया तो उनके साथ भी अबद्रता और मारपीट की। खाने की टेेबलों पर कुर्सियां पटकनी शुरू कर दी। दहशत में लोगों ने बामुश्किल भागकर अपनी जान बचाई।

CCTV में कैद हुई वारदात

रेस्टोरेंट के भीतर औऱ बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे थे। जिस वक्त ये पूरी वारदात हुई तीसरी आंख ने पूरी वारदात को रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में रेस्टोरेंट के भीतर और बाहर घटना के दौरान सहमी महिलाएं बच्चे और लोग नजर आ रहे हैं। वीडियो में लोग अपनी जान बचाकर बाहर निकलते भी दिखाई दे रहे हैं। जबकि हमलावर बेखौफ तोड़फोड़ और अभद्रता करते भी दिखाई दे रहे हैं।

पुलिस बोली- सख्त कार्रवाई होगी

इस मामले में इलाके की एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश हो रही है। घटना की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट भी दर्ज की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।

Advertisment

Advertisment
Advertisment