/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/08/7VzsmcswNwhrNy1skh8E.jpg)
शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में पिंक बूथ पर घरेलू विवाद की शिकायत लेकर गई महिला के साथ ससुरालियों ने पिंक बूथ के बाहर ही मारपीट कर दी। यहां तक कि महिला की बेटियों के साथ भी मारपीट की गई। मामले में महिला की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरु कर दी है।
ये है मामला
शालीमाग गार्डन थाना क्षेत्र के भगत सिंह चौक पर रहने वाली मीना पति से विवाद के बाद अपनी बेटियों के साथ अलग रह रही है। महिला के अनुसार 6 जून की शाम लगभग 6 बजे शहादरा में रहने वाले उनके ससुराल पक्ष के राजेंद्र, राहुल, कल्पना अन्य कुछ लोगों के साथ उनके घर पहुंचे थे। उन्होंने घर में घुसते ही गाली गलौज करते हुए उनके और उनकी बेटियों के साथ मारपीट शुरु कर दी। इस पर मीना ने डायल-112 पर फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें पिंक बूथ जाने को कहा।
पिंक बूथ के बाहर की मारपीट
मीना के अनुसार जब वह तीन बेटियों को लेकर पिंकबूूथ से बाहर निकल रही थीं, तभी राजेंद्र, राहुल और कल्पना व उनके अन्य रिश्तेदारों ने उन्हें पिंकबूथ के बाहर ही रोक लिया। हमलावर होते हुए दोबारा बेटियों से मारपीट कर डाली। आरोप यह भी है कि राहुल और कल्पना ने जान से मारने की धमकी भी दी है। एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मामला घरेलू विवाद का सामने आया है। आरोपी महिला के ससुराल पक्ष के लोग हैं, जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।