Advertisment

Ghaziabad Crime: लेडी का ATM बदल 22 हजार ठगे, बाइक और बैटरी भी चोरी

गाजियाबाद के शालीमार गार्डन में महिला का एटीएम कार्ड बदलकर 22 हजार रूपये ठग लिए। इंदिरापुरम में युवक की बाइक चोरी हो गई तो खोड़ा में एक व्यक्ति का ई रिक्शा की बैटरी चोरी हो गया।

author-image
Neeraj Gupta
Hdfc atm
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन एरिया में अपराध बढ़ता जा रहा है। शालीमार गार्डन में महिला का एटीएम कार्ड बदलकर 22 हजार रूपये ठग लिए। इंदिरापुरम में युवक की बाइक चोरी हो गई तो खोड़ा में एक व्यक्ति का ई रिक्शा की बैटरी चोरी हो गया। 

थाना शालीमार गार्डन में दी तहरीर में A-524 शालीमार गार्डन एक्स-1 द्वितीय मंजिल निवासी शिल्पी ने कहा कि HDFC बैंक ATM शालीमार गार्डन, भारत माता चौक पर 19 मार्च को गई थी। मुझे एक अंजान व्यक्ति ने गुमराह करके मेरा ATM पर गई थी इसके उपरान्त मुझे एक अंजान व्यक्ति ने गुमराह करके मेरा ATM कार्ड बदल दिया और मेरे लगभग 22000 रूपये निकाल लिए और भाग गया। मैने काफी शोर मचाया लेकिन कोई पता नहीं चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Case 2: इंदिरापुरम काला पत्थर से बाइक चोरी

Advertisment

सुमित पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी गांव मैथना जगतपुर बुलंदशहर ने थाना इंदिरापुरम में दी तहरीर में कहा कि 21 मार्च की रात को 10 बजे महागुन मेन्शन (काला पत्थर रोड) की मार्केट में अपनी बाइक पार्क की थी। लेकिन सुबह बाइक लापता थी। बाईक का नम्बर (UP13AU7739) था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

Case 3: खोड़ा में ई रिक्शा की बैटरी चोरी 

थाना खोड़ा में दी तहरीर में मोहम्मद राशिद पुत्र वरमु‌द्दीन 36. गली नं.2. गांव-खोड़ा कॉलोनी ने कहा कि वह ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। 24 फरवरी रात 9 बजे अपना रिक्शा घर के बहार खड़ा करके सो गया था। अगले दिन जगा तो देखा की मेरे रिक्शा की दोनों बैटरी चोरी हो गई थी मैंने आसपास पूछताछ की परंतु कुछ पता नहीं चला। तत्काल 112 पर घटना की सूचना दर्ज कराने का प्रयास किया, लेकिन 112 नंबर व्यस्त होने के कारण कॉल रिसीव नहीं हो रही है। पुलिस ने अब जाकर मामला दर्ज कर लिया है। 

Advertisment
Advertisment