Ghaziabad Crime: मोदीनगर पालिका अध्यक्ष के ऑफिस में लाखों की लूट, गार्ड को बंधक बनाया
गाजियाबाद की मोदीनगर पालिका के अध्यक्ष विनोद वैशाली के ऑफिस में बीती रात बदमाशों ने गार्ड को बंधक बनाकर लाखों की नगदी-जेवरात लूट लिए। घटना मोदीनगर तहसील के निवाड़ी इलाके में हुई है।
मोदीनगर की नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष विनोद वैशाली के फार्म हाउस पर बने कार्यालय में दो बदमाशों ने बीती रात घुसकर गार्ड को बंधक बनाया और लाखों की नगदी-जेवरात लूट लिए। वारदात निवाड़ी क्षेत्र के सारा मार्ग की है। वारदात में बदमाश आठ लाख की नगदी और सात लाख के जेवरात ले गए हैं। पुलिस घटना की सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की सुरागकशी में जुटी है।
ये हुई वारदात
मोदीनगर की नगर पालिका के अध्यक्ष विनोद वैशाली वैसे तो मोदीनगर में ही रहते हैं। मगर, उन्होंने निवाड़ी के सारा मार्ग पर स्थित अपने फार्म हाउस में अपना कारपेट ऑफिस बना रखा है। देर रात दो बदमाश यहां पहुंचे। उन्होंने खुद को कर्मचारी बताकर गेट खुलवाया। इसके बाद बदमाशों ने चौकीदार रामलाल को बंधक बना लिया और हथियारों के बल पर ऑफिस को खंगालना शुरू कर दिया। बदमाश ऑफिस में रखी आठ लाख रुपए की नकदी और सात लाख से ज्यादा के सोने-चांदी के जेवरात लूट ले गए।
Advertisment
विरोध पर चौकीदार का सिर फोड़ा
घटना के दौरान चौकीदार रामलाल ने जब विरोध किया तो बदमाशों ने लोहे के पाइप से उसका सिर फोड़ दिया। बदमाश चौकीदार के हाथ-पैर बांधकर आसानी से फरार हो गए। किसी तरह बंधन से मुक्त होकर चौकीदार ने पालिका अध्यक्ष विनोद वैशाली को सूचना दी।
पुलिस का जल्द खुलासे का दावा
Advertisment
पालिका अध्यक्ष के ऑफिस में वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय और थाना प्रभारी पहुंचे। एसीपी ने घटना का जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया है। उधर, जानकारी मिलने पर मोदीनगर की बीजेपी विधायक मंजू शिवायच सहित अन्य भाजपा नेता भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस से बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
सीसीटीवी से हो रही है तलाश
सीसीटीवी में कैद हुआ बदमाश ऑफिस की जाभी न होने पर दरवाजा तोड़कर प्रवेश करते हुए।
Advertisment
पुलिस को घटना स्थल की पड़ताल के दौरान फार्म हाउस और ऑफिस के भीतर लगे कैमरों से बदमाशों की सीसीटीवी फुटैज मिली है। हालाकि उनके चेहरे नकाब से ढके हैं। मगर, पुलिस उसके आधार पर बदमाशों की सुरागकशी में जुटी है।
Advertisment
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें