/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/27/3xTpz4LF6Mui0NMrxdcb.jpg)
लूट के बाद ऑफिस में फैला सामान। इनसेट में में मोदीनगर पालिका अध्यक्ष विनोद वैशाली घटना की जानकारी देते हुए।
मोदीनगर की नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष विनोद वैशाली के फार्म हाउस पर बने कार्यालय में दो बदमाशों ने बीती रात घुसकर गार्ड को बंधक बनाया और लाखों की नगदी-जेवरात लूट लिए। वारदात निवाड़ी क्षेत्र के सारा मार्ग की है। वारदात में बदमाश आठ लाख की नगदी और सात लाख के जेवरात ले गए हैं। पुलिस घटना की सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की सुरागकशी में जुटी है।
ये हुई वारदात
मोदीनगर की नगर पालिका के अध्यक्ष विनोद वैशाली वैसे तो मोदीनगर में ही रहते हैं। मगर, उन्होंने निवाड़ी के सारा मार्ग पर स्थित अपने फार्म हाउस में अपना कारपेट ऑफिस बना रखा है। देर रात दो बदमाश यहां पहुंचे। उन्होंने खुद को कर्मचारी बताकर गेट खुलवाया। इसके बाद बदमाशों ने चौकीदार रामलाल को बंधक बना लिया और हथियारों के बल पर ऑफिस को खंगालना शुरू कर दिया। बदमाश ऑफिस में रखी आठ लाख रुपए की नकदी और सात लाख से ज्यादा के सोने-चांदी के जेवरात लूट ले गए।
विरोध पर चौकीदार का सिर फोड़ा
घटना के दौरान चौकीदार रामलाल ने जब विरोध किया तो बदमाशों ने लोहे के पाइप से उसका सिर फोड़ दिया। बदमाश चौकीदार के हाथ-पैर बांधकर आसानी से फरार हो गए। किसी तरह बंधन से मुक्त होकर चौकीदार ने पालिका अध्यक्ष विनोद वैशाली को सूचना दी।
पुलिस का जल्द खुलासे का दावा
पालिका अध्यक्ष के ऑफिस में वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय और थाना प्रभारी पहुंचे। एसीपी ने घटना का जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया है। उधर, जानकारी मिलने पर मोदीनगर की बीजेपी विधायक मंजू शिवायच सहित अन्य भाजपा नेता भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस से बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
सीसीटीवी से हो रही है तलाश
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/27/ForkKFDPEbN5OehZjIWC.jpg)
पुलिस को घटना स्थल की पड़ताल के दौरान फार्म हाउस और ऑफिस के भीतर लगे कैमरों से बदमाशों की सीसीटीवी फुटैज मिली है। हालाकि उनके चेहरे नकाब से ढके हैं। मगर, पुलिस उसके आधार पर बदमाशों की सुरागकशी में जुटी है।