Advertisment

Ghaziabad Crime: कौशांबी में लोन रिकवरी एजेंट ने दंपति से की मारपीट, इंदिरापुरम में युवक से गोल्ड चेन छीनी

गाजियाबाद जिले के कौशांबी में लोन बकायेदार दंपति के घर में घुसकर लोन रिकवरी एजेंट ने मारपीट की। उधर इंदिरापुरम थाना क्षेत्र स्थित शक्ति खंड में एक युवक के गले से बदमाशों ने गोल्ड की चेन लूट ली।

author-image
Neeraj Gupta
gzb police
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद जिले के कौशांबी में लोन बकायेदार दंपति के घर में घुसकर लोन रिकवरी एजेंट ने मारपीट की। पड़ोसियों ने बचाव किया तो हमलावर भाग खड़े हुए। उधर इंदिरापुरम थाना क्षेत्र स्थित शक्ति खंड में एक युवक के गले से बदमाशों ने गोल्ड की चेन लूट ली और फरार हो गए। 

थाना कौशांबी में दी तहरीर में इन्दर कुमार पुत्र राम कुमार निवासी व फ्लैट नं 981 GF sector 3 वैशाली ने कहा कि मैंने 14 मार्च 2023 को पूनावाला फाईन्स से हाउसिंग लोन लिया था, जिसका वर्तमान नाम ग्रहम हाउसिंग हो गया और इसकी शाखा है मेरे लोन की EMI मै लगातार समय पर जमा कर रहा था लेकिन किसी कारणवश मैं जनवरी माह की EMI समय पर नहीं भर पाया। 27 जनवरी को समय करीब 11 बजे ग्रहम हाउसिंग की तरफ से रिकवरी के लिए 4 लोग मेरे घर पर आये और मेरे EMI के सम्बंध में पूछा तो मैने बताया कि 1 फरवरी को सैलरी मिलने पर जमा कर दूंगा। लेकिन आरोपियों ने दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस बीच शोर शराबा सुनकर बीच बचाब मे मेरी पत्नी आई तो उसके साथ भी मारपीट की गई। शोर सुनकर पड़ोसी आये तब उन्हें वहां से खदेड़ा गया और उसके बाद हमने पुलिस की सूचना दी।

Case 2: इंदिरापुरम में युवक के गले से सोने की चेन लूटी

Advertisment

थाना इंदिरापुरम में दी तहरीर में दिण्तांसु पाण्डेय निवासी फ्लैट न D-2 प्लांट न0 51 शक्ति खण्ड-2 इंदिरापुरम ने कहा कि 23 मार्च को रात्रि 8.50 से 9.05 बजे रात्रि पैदल चल रहा था। मंगल चौक पर FARNC DANCE ACADEMY के पास जहां पीछे से 2 बाइक सवार अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे गले की चेन झपट्टा मार के छीन ली और फरार हो गए। पुलिस को सूचना दी गई लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं मिल सका। 

Advertisment
Advertisment