Advertisment

Ghaziabad Crime -लोनी पुलिस की बड़ी कामयाबी: मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी घायल, अवैध हथियार और चोरी की बाइक बरामद

थाना लोनी पुलिस की इस सफलता ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अपराध के खिलाफ कठोर और त्वरित कार्रवाई से न केवल अपराधियों में डर पैदा होता है, बल्कि जनता में सुरक्षा का विश्वास भी बढ़ता है।

author-image
Kapil Mehra
encounter
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता

गाजियाबाद के थाना लोनी क्षेत्र में पुलिस ने एक बार फिर अपनी तत्परता और साहस का परिचय देते हुए कुख्यात अपराधी तनवीर उर्फ मुन्नुद्दीन को मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 30 मई को राशिद अली गेट से निठौरा अंडरपास के मार्ग पर की गई, जहां पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान अभियुक्त को पकड़ा। इस ऑपरेशन में पुलिस ने एक अवैध देसी पिस्टल (.32 बोर), एक तमंचा (.315 बोर), कारतूस और दिल्ली से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल बरामद की। यह गिरफ्तारी न केवल लोनी क्षेत्र में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि आम जनता में सुरक्षा की भावना को भी मजबूत करती है।

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

मुठभेड़ की घटना: पुलिस की साहसिक कार्रवाई

30 मई को सुबह थाना लोनी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक वांछित अपराधी क्षेत्र में सक्रिय है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने राशिद अली गेट से निठौरा अंडरपास की ओर जाने वाले मार्ग पर वाहन चेकिंग शुरू की। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार तेज गति से आता दिखाई दिया। जब पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, तो वह नहीं रुका और मोटरसाइकिल को तेजी से खाली मैदान की ओर भगा ले गया। हड़बड़ाहट में उसकी मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई। पुलिस को अपनी ओर आता देख, उसने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर गोली चला दी।

पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें अभियुक्त के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। मौके पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम तनवीर पुत्र मैनुद्दीन उर्फ मुन्नुद्दीन, उम्र 38 वर्ष, निवासी बी-424, सुभाष विहार, दिल्ली बताया। घायल अभियुक्त को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, और विधिक कार्रवाई शुरू की गई।

Advertisment

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

तनवीर उर्फ मुन्नुद्दीन एक कुख्यात अपराधी है, जिसके खिलाफ दिल्ली और गाजियाबाद के लोनी कमिश्नरेट में तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें लूट, छिनैती, बलात्कार, चोरी, वाहन चोरी, अवैध शस्त्र रखने और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। उसकी गिरफ्तारी से पुलिस को क्षेत्र में अपराध की कई वारदातों को सुलझाने में मदद मिलने की उम्मीद है।

पूछताछ में खुलासा: सुबह की गोलीबारी की घटना

पूछताछ के दौरान तनवीर ने बताया कि 30 मई को सुबह करीब 9:30 बजे थाना लोनी क्षेत्र के दिल्ली-सहारनपुर रोड पर एक जूस की दुकान के पास उसका एक लड़के से झगड़ा हो गया था। गुस्से में आकर उसने अपनी देसी पिस्टल से उस लड़के पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई और मौके से फरार हो गया। उसने यह भी स्वीकार किया कि बरामद मोटरसाइकिल उसने दिल्ली के गांधीनगर से चुराई थी। तनवीर ने बताया कि वह इस पिस्टल का उपयोग लोगों को डराने-धमकाने और लूट-छिनैती की वारदातों को अंजाम देने के लिए करता था।

Advertisment

ghaziabad | BJP Ghaziabad | BJP MP protest Ghaziabad | Ghaziabad administration | Ghaziabad Crime News | Ghaziabad District Hospital | ghaziabad dm | Ghaziabad Field reporting | ghaziabad latest news | ghaziabad news | ghaziabad police | Ghaziabad Police Case | Ghaziabad protest | Ghaziabad Reactions | Ghaziabad Reporting | Ghaziabad Viral News

ghaziabad BJP Ghaziabad BJP MP protest Ghaziabad Ghaziabad administration Ghaziabad Crime News Ghaziabad District Hospital ghaziabad dm Ghaziabad Field reporting ghaziabad latest news ghaziabad news ghaziabad police Ghaziabad Police Case Ghaziabad protest Ghaziabad Reactions Ghaziabad Reporting Ghaziabad Viral News
Advertisment
Advertisment