Advertisment

Ghaziabad Crime: कौशांबी में वॉक करती लेडी और जेंट्स की बदमाशों ने गोल्ड चेन लूटी

गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र के सेक्टर 2 वैशाली में बदमाशों ने घर के बाहर वॉक कर रही एक महिला के गले से गोल्ड की चेन लूटकर फरार हो गए। जबकि सेक्टर 4 वैशाली में मार्केट गए व्यक्ति से बदमाशों ने गोल्ड चेन लूट ली।

author-image
Neeraj Gupta
GZB  ps kaushambi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद जिले के ट्रांस हिंडन एरिया में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। कौशाम्बी थाना क्षेत्र के सेक्टर 2 वैशाली में बदमाशों ने घर के बाहर वॉक कर रही एक महिला के गले से गोल्ड की चेन लूटकर फरार हो गए। जबकि सेक्टर 4 वैशाली में मार्केट गए व्यक्ति से बदमाशों ने गोल्ड चेन लूट ली। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर लिए हैं।

थाना कौशाम्बी में दी तहरीर में शिखा पुन्डीर पत्नी दीपक पुन्डीर निवासी 2C-58 आशीर्वाद ग्रीन्स सेक्टर 2 वैशाली गाजियावाद ने कहा कि 21 मार्च को रात 9 बजे वह अपने घर के आगे टहल रही थी। उसी समय दो अज्ञात वाइक सवार आये जिसमें पीछे बैठे वाले व्यक्ति ने मेरे गले से सोने की चेन खींच ली और भाग गये। काफी शोर मचाने पर लोग एकत्र हो गए लेकिन बदमाश तब तक फरार हो गए। लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में बदमाश आए दिन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस रोकथाम करने में विफल साबित हो रही है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। 

Case 2: मार्केट गए युवक से गोल्ड चेन लूटी

Advertisment

थाना कौशाम्बी में दी तहरीर में गौरव कुमार मिश्रा पुत्र शैलेन्द्र कुमार मिश्रा निवासी प्लाट नं0-300 फ्लैट-C-4 Sector-4 वैशाली गाजियाबाद 22 मार्च को समय करीब 9.30 Pm अपने घर से आवश्यक सामान खरीदने के लिए बाजार गया था। उस दौरान बदमाश मेरी गोल्ड चेन छीन कर फरार हो गए। पुलिस ने लूट की घटना चोरी में लिखवा कर चोरी की धाराओं में दर्ज कर ली है। 

Advertisment
Advertisment