Advertisment

Ghaziabad Crime -साइबर ठगी का नया मामला: रिटायर्ड रेलवे अधिकारी से 4.91 लाख की ठगी

यह मामला गाजियाबाद में बढ़ती साइबर ठगी की घटनाओं का एक और उदाहरण है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अनजान कॉल्स और लुभावने ऑफर्स पर भरोसा न करें।

author-image
Kapil Mehra
Crypto Thagi Cyber Crime
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

गाजियाबाद में साइबर ठग रोजाना नए-नए तरीकों से लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। ताजा मामला नेहरूनगर का है, जहां सेवानिवृत्त रेलवे स्टेशन अधीक्षक विनोद कुमार मलिक साइबर ठगी का शिकार हो गए। ठगों ने उन्हें बीमा पॉलिसी पर 13.50 लाख रुपये वापस मिलने का लालच देकर 4.91 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने सिहानी गेट थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कैसे हुआ ठगी का शिकार?

एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा के अनुसार, विनोद कुमार ने पीएनबी मेट लाइफ इंश्योरेंस की तीन लाख रुपये प्रतिवर्ष की पॉलिसी ले रखी थी। इस साल मार्च में किस्त जमा नहीं हो पाई थी। 9 मई को एक अनजान नंबर से कॉल आई, जिसमें कॉलर ने खुद को पीएनबी मेट इंश्योरेंस का प्रतिनिधि बताया। उसने दावा किया कि विनोद की पॉलिसी की 13.50 लाख रुपये की राशि वापस की जा रही है।

Advertisment

ठगों ने पीड़ित का भरोसा जीतने के लिए कई अन्य लोगों से भी बात करवाई, जिनमें एक महिला भी शामिल थी। इन लोगों ने विनोद को बड़ी राशि मिलने का विश्वास दिलाया। इस झांसे में आकर विनोद ने तीन बार में ठगों के बताए खातों में कुल 4.91 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।

ठगी का खुलासा और पुलिस कार्रवाई

जब विनोद ने पीएनबी बैंक में इसकी जानकारी ली, तो पता चला कि यह साइबर ठगी का मामला है। ठगों ने उनसे 2.40 लाख रुपये और जमा करने का दबाव बनाया, लेकिन विनोद ने और पैसा ट्रांसफर नहीं किया। परेशान होकर उन्होंने सिहानी गेट थाने में शिकायत दर्ज की। एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

Ghaziabad administration | Ghaziabad Crime News | Ghaziabad District Hospital | ghaziabad dm | Ghaziabad Field reporting | ghaziabad latest news | ghaziabad news | Ghaziabad news today | ghaziabad police | Ghaziabad Police Case | Ghaziabad protest | Ghaziabad Reactions | Ghaziabad Reporting | Ghaziabad Viral News | BJP MP protest Ghaziabad | Rahul Accused Ghaziabad | public protest Ghaziabad | market bandh in Ghaziabad | Hospitals In UP’s Ghaziabad Hospitals In UP’s Ghaziabad

ghaziabad police ghaziabad latest news Ghaziabad District Hospital ghaziabad dm Hospitals In UP’s Ghaziabad ghaziabad news Ghaziabad administration Ghaziabad Viral News Rahul Accused Ghaziabad Ghaziabad Crime News Ghaziabad Police Case Ghaziabad protest public protest Ghaziabad BJP MP protest Ghaziabad Ghaziabad news today market bandh in Ghaziabad Ghaziabad Reactions Ghaziabad Reporting Ghaziabad Field reporting
Advertisment
Advertisment