Advertisment

Ghaziabad Crime - सिपाही सौरभ हत्याकांड में अब मेरठ पुलिस की एंट्री, घरों में दी गई दबिश

नाहल गांव में सिपाही सौरभ देशवाल की हत्या ने कानून-व्यवस्था की चुनौतियों को उजागर किया है। गाजियाबाद और नोएडा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, मेरठ एसटीएफ की भागीदारी, और तकनीकी संसाधनों का उपयोग इस मामले को सुलझाने में अहम भूमिका निभा रहा है।

author-image
Kapil Mehra
Murder case
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

Advertisment

सिपाही सौरभ हत्याकांड में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, नाहल और मेरठ में दबिश, जल्द और गिरफ्तारियां संभव।

गाजियाबाद 25 मई की रात थाना मसूरी क्षेत्र के नाहल गांव में नोएडा पुलिस पर हुए हमले और सिपाही सौरभ देशवाल की हत्या के मामले में गाजियाबाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस ने इस जघन्य वारदात में शामिल संदिग्धों की पहचान कर ली है और बुधवार रात चार पुलिस टीमों ने नाहल गांव के पांच घरों में दबिश दी। इसके साथ ही, दो टीमों ने मेरठ जिले के जानी थाना क्षेत्र के गांव नेक और सिवालखास में भी छापेमारी कर कुछ लोगों से पूछताछ की। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जल्द ही इस मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं, जिससे सिपाही सौरभ की हत्या का खुलासा होने की संभावना है।

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

Advertisment

पुलिस की तलाशी और दबिश

25 मई की रात नोएडा के फेस-3 थाने की पुलिस टीम हिस्ट्रीशीटर कादिर उर्फ मंटर को चोरी के एक मामले में गिरफ्तार करने नाहल गांव पहुंची थी। कादिर के खिलाफ 24 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें लूट, गैंगस्टर, और हथियारों की तस्करी जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। गिरफ्तारी के दौरान कादिर ने शोर मचाकर अपने साथियों और ग्रामीणों को उकसाया, जिसके बाद डेढ़ हजार लोगों की भीड़ ने पुलिस पर पथराव और फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में सिपाही सौरभ देशवाल के सिर में गोली लगी, जिससे उनकी यशोदा अस्पताल में मृत्यु हो गई।

पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी कादिर को उसी रात गिरफ्तार कर लिया और उसे सीजेएम कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। इसके अलावा, अब तक 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें तीन को मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया। इनमें नन्हू, अब्दुल सलाम, और अब्दुल रहमान शामिल हैं, जिनके पास से अवैध तमंचे, कारतूस, और बाइक बरामद किए गए हैं।

Advertisment

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

संदिग्धों की पहचान और कार्रवाई

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, बीटीएस (बेस ट्रांसीवर स्टेशन) डेटा, और सर्विलांस के जरिए डेढ़ हजार की भीड़ में से 140 लोगों को चिह्नित किया था। इनमें से पांच-छह अन्य संदिग्धों की पहचान हाल ही में हुई है, जो इस हमले में शामिल थे। डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया, हमने संदिग्धों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। जल्द ही इस मामले का खुलासा होगा।

Advertisment

पुलिस ने अब तक 45 लोगों से पूछताछ की है और शांतिभंग के आरोप में उनका चालान किया गया है। इसके अलावा, मसूरी पुलिस और स्वाट टीम के साथ मेरठ की एसटीएफ भी इस मामले की जांच में शामिल हो गई है। गुरुवार रात को भी मसूरी पुलिस ने नाहल गांव में दोबारा दबिश दी, लेकिन अधिकांश संदिग्धों के घर खाली मिले। पुलिस सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार को और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

गांव में दहशत का माहौल

सिपाही सौरभ हत्याकांड के बाद नाहल गांव में दहशत का माहौल है। 40 हजार की आबादी वाले इस गांव में पुलिस और पीएसी की भारी तैनाती के कारण लोग सहमे हुए हैं। ग्राम प्रधान तसव्वर अली ने बताया कि 70% से अधिक लोग डर की वजह से गांव छोड़कर चले गए हैं। गांव की गलियों में सन्नाटा पसरा है, और 100 से अधिक घरों पर ताले लटके हैं।

ghaziabad dm | Ghaziabad District Hospital | Ghaziabad Crime News | Ghaziabad administration | Dhir Singh Ghaziabad | BJP MP protest Ghaziabad | BJP Ghaziabad | ghaziabad | Ghaziabad Field reporting | ghaziabad latest news | ghaziabad news | Ghaziabad news today | ghaziabad police | Ghaziabad Police Case | Ghaziabad protest | Ghaziabad Reactions | Ghaziabad Reporting | Ghaziabad Viral News | zila ghaziabad

ghaziabad zila ghaziabad ghaziabad police ghaziabad latest news Ghaziabad District Hospital ghaziabad dm ghaziabad news Ghaziabad administration Dhir Singh Ghaziabad Ghaziabad Viral News Ghaziabad Crime News Ghaziabad Police Case Ghaziabad protest BJP MP protest Ghaziabad Ghaziabad news today Ghaziabad Reactions Ghaziabad Reporting Ghaziabad Field reporting BJP Ghaziabad
Advertisment
Advertisment