Advertisment

Ghaziabad crime: छात्रा की AI से न्यूड तस्वीर बना इंस्टा पर फ्रेंड्स को भेजी, एक युवती को जिम में छेड़ा

गाजियाबाद के थाना शालीमार गार्डन में एक स्कूल की 10वीं क्लास की छात्रा की नग्न तस्वीर एआई से बनाकर इंस्टाग्राम पर डालकर छात्रा के फ्रेंड्स को भेज दी। उधर एक युवती से जिम में छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है।

author-image
Neeraj Gupta
Cyber crime

Cyber crime

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद के थाना शालीमार गार्डन में एक नया शर्मनाक मामला सामने आया है। एक स्कूल की 10वीं क्लास की छात्रा की नग्न तस्वीर एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से बनाकर इंस्टाग्राम पर डालकर छात्रा के फ्रेंड्स को भेज दी। शर्मशार हुई छात्रा सदमे में है और उसने स्कूल जाना छोड़ दिया है। थाना पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। उधर एक युवती से जिम में छेड़छाड़ का मामला शालीमार गार्डन पुलिस ने दर्ज कर लिया है। 

थाना शालीमार गार्डन पुलिस को 12 मार्च को दी तहरीर में कहा कि शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 2 निवासी 10वीं क्लास में मोहननगर स्थित एक स्कूल में पढ़ती है। छात्रा ने कहा कि मेरी अनुचित तस्वीरे बनाने के लिए एडिटिंग टूल या किसी अन्य एआई की तकनीकी का इस्तेमाल किया है। यह तस्वीर मेरे द्वारा नहीं ली गई है या मेरी सहमति से नहीं बनाई गई है। जिस व्यक्ति ने यह तस्वीर बनाई है और उन्हें मेरे दोस्त के साथ शेयर किया है। इससे मुझे परेशानी और शर्मिंदगी हो रही है। मैं स्कूल भी नहीं जा पा रही हूं। 

दो बार बनाई गई छात्रा की तस्वीर

Advertisment

यह पहली घटना 10 फरवरी को हुई और दूसरी तस्वीर जो पूरी तरह से नग्न तस्वीर 14 फरवरी को बनाई गई थी। इंस्टा आईडी से मेरी तस्वीर शेयर की जा रही है। दर्ज कराई रिपोर्ट में (SCS confessionion gzb url id https // www instagram.com/SCS. confessionion gzb igsh MW522HRKCWSZMJB4CQ भी लिखी गई है। 

जिम में छेड़छाड़ की शालीमार गार्डन में दूसरी घटना

थाना प्रभारी शालीमार गार्डन में 18 मार्च दी तहरीर में एक महिला ने कहा कि में फिटनेस प्लस जिम शालीमार गार्डन गई थी। मेर पहला ही दिन था, कि जिम वालो मे से ही एक व्यक्ति मुझे जिम वाले ऑफिस में ले गया उसके बाद उसने दरवाजा अंदर से बन्द कर दिया। उसके बाद वह मेरे करीब आया और मेरे साथ गलत नीयत से छेडखानी करने लगा। इसके बाद मैने उसको धक्का दिया और दरवाजे की तरफ दौडी। मैने दरवाजा खोला और भाग गई। सबसे पहले में जिम के ट्रेनर प्रेम के पास गई और सब बता दिया। मालिक ने उस व्यक्ति का नाम विशाल बताया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और नामजद की तलाश में जुटी है।

Advertisment
Advertisment