Advertisment

Ghaziabad Crime: धोखाधड़ी से वृद्धा का मकान किया नाम, अब जान की धमकी

गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र में एक वृद्ध महिला का मकान धोखे से उसके बेटा, बहू और साले ने अपने नाम कर लिया। महिला द्वारा विरोध किया तो आरोपी घर से धक्के मारकर बाहर निकालने की धमकी दे रहे हैं।

author-image
Neeraj Gupta
GZB TEELA MOD
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र में एक वृद्ध महिला का मकान धोखे से उसके बेटा, बहू और साले ने अपने नाम कर लिया। महिला द्वारा विरोध किया तो आरोपी घर से धक्के मारकर बाहर निकालने की धमकी दे रहे हैं। कोर्ट के आदेश पर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

न्यायालय अपर सिविल जज (जूडि) कोर्ट सं0-2, गाजियाबाद में प्रार्थना पत्र 12025 कमलेश आयु करीब 70 वर्ष पत्नी स्व शारदा नन्द वर्मा, निवासी ग्राम फरुखनगर थाना टीला मोड ने दिया। कहा कि मेरा बेट राजीव वर्मा पुत्र स्व शारदा नन्द वर्मा, बहू वर्षा पत्नी राजीव वर्मा व उसके दो साले रविन्द्र प्रसाद पुत्र राजेन्द्र, अनिल वर्मा पुत्र राजेन्द्र निवासी ब्रहमपुरी, शाहदरा दिल्ली को आरोपी बनाया गया है। कहा कि मकान 90 वर्ग गज में बना हुआ है जो उसने वर्ष 1993 में खरीदा था। उसके तीन पुत्र जिनमें सबसे बड़ा पुत्र अरविंद वर्मा उससे छोटा राजीव वर्मा व सबसे छोटा पुत्र मोहित वर्मा है तथा तीनों पुत्र शादीशुदा है। 

लोन चुकाने पर बैंक ने लगाई सील खोली थी

कहा कि आवश्यकता के चलते उसके तीनों पुत्रों ने वर्ष 2018 में मकान पर 15 लाख रुपये का लोन लिया था। जिसे तीनों पुत्र मिलकर प्रत्येक महीने किस्त देते थे, किन्तु किन्हीं परेशानीवश किस्त न भरने के कारण बैंक द्वारा मकान पर सील लगा दी गयी थी। जिसको उसने व पुत्रों द्वारा वर्ष 2024 में बैंक का लोन अदा कर खुलावाया गया था और तबसे ही वह मकान में निवास कर रही है। गत 29 सितंबर को उसका पुत्र राजीव वर्मा व उसकी पत्नी वर्षा, पुत्र का साला रविन्द्र प्रसाद निवासी ब्रह्मपुरी, शाहदरा दिल्ली आये और बोले कि मकान खाली कर दो नहीं तो मकान से धक्के मारकर घर से बाहर कर देंगे। आरोपियों ने उसके पुत्र अरविंद व मोहित से भी यही कहा कि अपना सामान घर से निकाल लो वरना सामान रोड पर फेंक देंगे। राजीव का साला कहने लगा कि उक्त मकान मैंने कमलेश से खरीद लिया है और नोटरी कराई हुई है। 

लोन चुकाने के समय कराए थे कई जगह हस्ताक्षर 

वृद्धा ने आरोप लगाया कि नोटरी देखी तो वह लोन भरने के टाइम की है जो कि झूठे तरीके से उसके पुत्र राजीव व उसकी पत्नी वर्षा व साला रविन्द्र प्रसाद ने जाल साज करके बनवाए तथा मेरे अन्य पुत्र व पुत्रवधु के फर्जी हस्ताक्षर भी कर रखे है। नोटरी धोखे से तैयार की गई और जब इसका विरोध करते हुए शिकायत करने को कहा तो उक्त लोग माफी मांगने लगे। 

Advertisment
Advertisment