Advertisment

Ghaziabad Crime: होटल क्लासिक रेजिडेन्सी में पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, 5 महिलाओं का रेस्क्यू, 2 मैनेजर समेत 12 अरेस्ट

साहिबाबाद पुलिस टीम द्वारा सर्च एवं रेस्क्यू अभियान के दौरान होटल क्लासिक रेजिडेन्सी नियर शहीदनगर मैट्रो स्टेशन में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया। अनैतिक देह व्यापार मे 05 पीड़ित महिलाओं को रेस्कयू किया गया तथा अनैतिक देह व्यापार में सम्मलित 02 मैनेजर,04 ब्रोकर 06 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया।

author-image
Neeraj Gupta
Shahibabad police
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता

सहायक पुलिस आयुक्त साहिबाबाद व थाना साहिबाबाद पुलिस टीम द्वारा सर्च एवं रेस्क्यू अभियान के दौरान होटल क्लासिक रेजिडेन्सी नियर शहीदनगर मैट्रो स्टेशन में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया। अनैतिक देह व्यापार मे 05 पीड़ित महिलाओं को रेस्कयू किया गया तथा अनैतिक देह व्यापार में सम्मलित 02 मैनेजर,04 ब्रोकर 06 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से 11 मोबाइल फोन, 3560/-रुपये नगद व आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। होटल मालिक फिलहाल फरार हो गया है। 

22 मार्च रविवार को सहायक पुलिस साहिबाबाद को मुखबिर के जरिये सूचना प्राप्त हुई कि होटल क्लासिक रेजिडेन्सी नियर शहीदनगर मैट्रो स्टेशन थाना साहिबाबाद क्षेत्र में अनैतिक देह व्यापार का कारोबार किया जा रहा है, जिसमें भोली-भाली गरीब महिलाओं को बहला फुसलाकर देह व्यापार कराया जा रहा है। जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए साहयक पुलिस आयुक्त साहिबाबाद द्वारा थाना साहिबाबाद से एक पुलिसकर्मी को सादा कपड़ों में क्लासिक रेजिडेन्सी नियर शहीदनगर मैट्रो स्टेशन से सत्यापन कराने के उपरान्त प्रभारी निरीक्षक साहिबाबाद व थाना साहिबाबाद पुलिस टीम को साथ लेकर होटल क्लासिक रेजिडेन्सी नियर शहीदनगर मैट्रो स्टेशन में दबिश देकर अनैतिक देह व्यापार में 05 पीड़ित महिलाओं को रेस्क्यू किया गया तथा अनैतिक देह व्यापार में शामिल 02 मैनेजर जिनमें रामचन्द्र यादव पुत्र महेन्द्र सिंह यादव निवासी ग्रामा खालिसपुर थाना नौनैहरा जिला गाजीपुर हाल पता मैनेजर क्लासिक रेजिडेन्सी शहीदनगर गाजियाबाद और दूसरा राजू यादव पुत्र हरिहर यादव निवासी ग्राम जीवपुर थाना जमनिया जिला गाजिपुर हाल पता क्लासिक रेजीडेन्सी शहीदनगर गाजियाबाद शामिल हैं। होटल क्लासिक रेजिडेन्सी के मालिक जितेन्द्र कुमार महेश्वरी की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित है और फिलहाल वो फरार हो गया है। 

4 ब्रोकर चलवाते थे सेक्स रैकेट

Advertisment

संजय गुप्ता पुत्र गौरखनाथ निवासी गली न0 11 म0न0 374 लक्ष्मीनगर थाना सकरपुर दिल्ली, मसारिफ पुत्र मौ0 कामिल निवासी दिलशाद कालोनी कार पार्किंग के पास दिल्ली मूल पता ग्राम रूकमुद्दीन सराय थाना कोतवाली सम्भल जिला सम्भल, अजय पुत्र राजू यादव निवासी डी 1/791 गली न0 7 अशोकनगर शाहदरा दिल्ली और फिरासत पुत्र सफात निवासी म0न01017  रूकन्दी सराय थाना नखासा जिला सम्भल हाल पता डी 52 दिलशाद कालोनी थाना सीमापुरी दिल्ली शामिल हैं। 

6 ग्राहक भी किए गिरफ्तार, धारा 3/4/5/6 अनैतिक व्यापार में FIR दर्ज 

राहुल पुत्र वेद प्रकाश निवासी मकान नं0 4869 गली नं0 4 दिलशाद गार्डन थाना सीमापुरी दिल्ली, अमन पुत्र देवेन्द्र बंसल निवासी मनं 114ए ब्लाक बी दिलशाद गार्डन दिल्ली, तुषार पुत्र जीआर कालरा निवासी सी 120 यूजीएफ 2 शालीमार गार्डन थाना शालीमार गार्डन गाजियाबाद, ताजुद्दीन पुत्र खैराती निवासी ई 59/ए 34 कालिन्दर कालोनी दिलशाद गार्डन थाना सीमापुरी दिल्ली,  राजू पाल पुत्र प्रभू नाथ निवासी ग्राम मुनारपती थाना रघुनाथपुर जिला सिवान बिहार हाल पता गली नं 8 म0नं0 103 सरपंच बडा मंडोली दिल्ली और टिन्कू कुमार पुत्र राजे सिंह नि मौन्दरापुर थाना चांदपुर जिला बिजनौर हाल पता दिलशाद कालोनी थाना सीमापुरी दिल्ली को होटल क्लासिक रेजिडेन्सी नियर शहीदनगर मैट्रो स्टेशन थाना साहिबाबाद से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगउपरोक्त के विरुद्ध धारा 3/4/5/6 अनैतिक व्यापार  (निवारण) अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Advertisment

होटल मैनेजर चलाता था रैकेट, कमाई कर देता था ऊपर

गिरफ्तार अभियुक्त होटल मैनेजर रामचन्द्र यादव पुत्र महेन्द्र सिंह यादव, राजू यादव पुत्र हरिहर यादव तथा ब्रोकर संजय गुप्ता पुत्र गौरखनाथ,मसारिफ पुत्र मौ0 कामिल, अजय पुत्र राजू यादव, फिरासत पुत्र सफात से पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आये कि होटल क्लासिक रेजिडेन्सी जितेन्द्र कुमार महेश्वरी निवासी दिल्ली 99 सोसायटी थाना टीलामोड जनपद गाजियाबाद का है । होटल मालिक जितेन्द्र कुमार महेश्वरी द्वारा होटल के कमरों मे पैसे लेकर देह व्यापार कराया जाता है । मैनेजर व ब्रोकर होटल मालिक के कहने पर ग्राहको के लिए होटल मे देह व्यापार हेतु महिलाओ की व्यवस्था करके लाते है तथा मोबाइल से व्हाट्सएप  के माध्यम से ग्राहको को फोटो भेजकर होटल का पता देकर बुलाते है। जिनसे होने वाली कमाई में होटल मालिक द्वारा कमिशन दिया जाता है । गहनता से पूछताछ पर यह तथ्य प्रकाश में आये कि होटल मालिक जितेन्द्र महेश्वरी प्रतिदिन की कुल कमाई (30 से 35 हजार रूपये) में से अपने 9,000/- रूपये निकाल कर होटल में मौजूद मैनेजर व ब्रोकर सहित आपस में बांट लेते है । ब्रोकरो के कब्जे से बरामद मोबाइल फोनो से रेसक्यू की गई पीडिताओ की फोटो एवं ग्राहको के साथ मे रेट के सम्बन्ध की गई चैट प्राप्त हुई है ।  

गिरफ्तार किए लोगों का नाम व पता 

Advertisment

1: रामचन्द्र यादव पुत्र महेन्द्र सिंह यादव निवासी ग्राम खालिसपुर थाना नौनैहरा जिला गाजीपुर हाल पता क्लासिक रेजिडेन्सी शहीदनगर गाजियाबाद(मैनेजर)।

2: राजू यादव पुत्र हरिहर यादव निवासी ग्राम जीवपुर थाना जमनिया जिला गाजिपुर हाल पता क्लासिक रेजीडेन्सी शहीदनगर गाजियाबाद(मैनेजर)।

3: संजय गुप्ता पुत्र गौरखनाथ निवासी गली न0 11 म0न0 374 लक्ष्मीनगर थाना सकरपुर दिल्ली(ब्रोकर)। 

4: मसारिफ पुत्र मौ0 कामिल निवासी दिलशाद कालोनी कार पार्किंग के पास दिल्ली मूल पता ग्राम रूकमुद्दीन सराय थाना कोतवाली सम्भल जिला सम्भल (ब्रोकर)।

5: अजय पुत्र राजू यादव निवासी डी 1/791 गली न0 7 अशोकनगर शाहदरा दिल्ली (ब्रोकर) , 

फिरासत पुत्र सफात निवासी म0न01017  रूकन्दी सराय थाना नखासा जिला सम्भल हाल पता डी 52 दिलशाद कालोनी थाना सीमापुरी दिल्ली( ब्रोकर)।

6: राहुल पुत्र वेद प्रकाश निवासी मकान नं0 4869 गली नं0 4 दिलशाद गार्डन थाना सीमापुरी दिल्ली।

7: अमन पुत्र देवेन्द्र बंसल निवासी म0नं0 114ए ब्लाक बी दिलशाद गार्डन दिल्ली।

8: तुषार पुत्र जी0आर0 कालरा निवासी सी 120 यूजीएफ 2 शालीमार गार्डन थाना शालीमार गार्डन गाजियाबाद। 

9: ताजुद्दीन पुत्र खैराती निवासी ई 59/ए 34 कालिन्दर कालोनी दिलशाद गार्डन थाना सीमापुरी दिल्ली।

10: राजू पाल पुत्र प्रभू नाथ निवासी ग्राम मुनारपती थाना रघुनाथपुर जिला सिवान बिहार हाल पता गली नं0 8 म0नं0 103 सरपंच बडा मंडोली दिल्ली। 

11: टिन्कू कुमार पुत्र राजे सिंह नि0 मौन्दरापुर थाना चांदपुर जिला बिजनौर हाल पता दिलशाद कालोनी थाना सीमापुरी दिल्ली ।

ये समान हुआ बरामद

11 मोबाइल फोन, 3560/-रुपये नगद व आपत्तिजनक सामग्री बरामद ।

Advertisment
Advertisment