Advertisment

Ghaziabad Crime -पुलिस मुठभेड चैन स्नेचिंग के दो लुटेरे घायल अवस्था में गिरफ्तार

थाना इंदिरापुरम पुलिस की इस कार्रवाई ने क्षेत्र में स्नेचिंग और लूटपाट की घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। यह घटना न केवल पुलिस की सतर्कता को दर्शाती है, बल्कि यह भी संदेश देती है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

author-image
Kapil Mehra
encounter
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

Advertisment

नोएडा और गाजियाबाद के एनसीआर क्षेत्र में बढ़ती चैन स्नेचिंग और लूटपाट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए थाना इंदिरापुरम पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए दो लुटेरों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में दोनों अभियुक्त घायल हुए, जिनमें से एक को गोली लगी। पुलिस ने उनके कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल और स्नेचिंग की गई एक पीली धातु की चैन बरामद की है।

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

मुठभेड़ का विवरण

Advertisment

पुलिस के अनुसार, इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में लूटपाट और स्नेचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए वैशाली सेक्टर 5/6 की पुलिया के पास नहर किनारे सर्विस रोड पर सघन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन दोनों ने रुकने के बजाय मोटरसाइकिल को तेजी से मोड़कर भागने की कोशिश की, जिसके दौरान उनकी मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई।

पुलिस ने जब उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो एक अभियुक्त ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर तमंचे से फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे एक अभियुक्त के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने मौके से दोनों अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया। घायल अभियुक्त को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, और मामले में विधिक कार्रवाई जारी है।

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

Advertisment

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान विशाल पुत्र दयाचंद (उम्र 25 वर्ष) और विशाल पुत्र राजकुमार (उम्र 29 वर्ष), दोनों साहिबाबाद, थाना लिंक रोड, गाजियाबाद के निवासी के रूप में हुई है।

बरामद सामान

Advertisment

पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से निम्नलिखित सामान बरामद किया:

1 अवैध तमंचा1 खोखा कारतूस1 जिंदा कारतूसस्नेचिंग की गई 1 पीली धातु की चैनस्नेचिंग की घटनाओं में प्रयुक्त 1 चोरी की मोटरसाइकिल

पूछताछ में खुलासा

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि वे गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर के एनसीआर क्षेत्र में मोटरसाइकिल से राहगीरों से चैन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे। लूटी गई चेन को वे दिल्ली में बेच देते थे और मिले पैसों को आपस में बांटकर खर्च करते थे। बरामद चैन के बारे में उन्होंने खुलासा किया कि इसे दो दिन पहले वसुंधरा में एक महिला के गले से छीना गया था। इसके अलावा, बरामद मोटरसाइकिल को उन्होंने नोएडा से चोरी किया था, जिसका उपयोग स्नेचिंग की घटनाओं में किया जाता था।

अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास

विशाल पुत्र दयाचंद के खिलाफ गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में लूट, चोरी, स्नेचिंग, आर्म्स एक्ट, एक्साइज एक्ट और एनडीपीएस एक्ट से संबंधित एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, विशाल पुत्र राजकुमार के खिलाफ चोरी, स्नेचिंग और आर्म्स एक्ट से संबंधित तीन मुकदमे दर्ज हैं। दोनों के अन्य आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।

ghaziabad | BJP Ghaziabad | Dhir Singh Ghaziabad | BJP MP protest Ghaziabad | Ghaziabad administration | Ghaziabad Crime News | Ghaziabad District Hospital | Ghaziabad Field reporting | ghaziabad dm | ghaziabad latest news | ghaziabad news | Ghaziabad news today | ghaziabad police | Ghaziabad Police Case | Ghaziabad protest | Ghaziabad Reactions | Ghaziabad Reporting | Ghaziabad Viral News | zila ghaziabad

ghaziabad zila ghaziabad ghaziabad police ghaziabad latest news Ghaziabad District Hospital ghaziabad dm ghaziabad news Ghaziabad administration Dhir Singh Ghaziabad Ghaziabad Viral News Ghaziabad Crime News Ghaziabad Police Case Ghaziabad protest BJP MP protest Ghaziabad Ghaziabad news today Ghaziabad Reactions Ghaziabad Reporting Ghaziabad Field reporting BJP Ghaziabad
Advertisment
Advertisment