ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद के थाना टीला मोड में दहेज लोभियों ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने के चलते विवाहिता का उत्पीड़न किया। ससुरालियों ने एकजुट होकर गर्भवती के साथ मारपीट कर डाली। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने सभी नामजदों के खिलाफ मामला दर्जनकर लिया है।
श्रीमती अंशुल पत्नी हिमांशू पुत्री सोहनलाल सिंह निवासी म0न0 ए-41/2 खसरा न0 661 कृष्णा विहार कुटी भौपुरा थाना टीला मोड़ ने थाना टीला मोड में दी तहरीर में कहा कि मेरे बहन व बहनोई अनिल सिंह ने मेरी शादी पिछले साल 14 दिसंबर को हिमांशू पुत्र कृष्णपाल निवासी म0न0 595 ज्वाला नगर शाहदरा दिल्ली के साथ अपने हैसियत से बढ़कर पूर्ण दान दहेज के साथ की थी तथा शादी के बाद से ही मेरे ससुराल वाले जिनमें मेरे पति हिमांशू, सास श्रीमती किरन देवी, ससुर कृष्णापाल, देवर लवलीश उर्फ लक्की, ननद अंजली, आदि सभी लोग मेरे बहन श्रीमती विजय व बहनोई अनिल के द्वारा दिये गये दान दहेज से खुश नहीं थे और आये दिन मुझे दहेज कम लाने का ताना देते रहते थे और मुझे प्रताड़ित कर करके भला बुरा बोलते रहते थे। फिर मैं रो रो कर सारी बाते अपनी बहन व बहनोई को फोन से बताती थी और मैं अपने पति हिमांशु के संसर्ग से गर्भवती भी हो गई।
गर्भ की हालत में किया उत्पीड़न
फिलहाल मैं करीब तीन माह की गर्भवती हूँ। 1 मार्च को मेरे पति व सास व ससुर मुझे कम दहेज लाने को लेकर मेरे साथ गाली गलौच कर रहे थे और मुझे भला बुरा बोल रहे थे। जब मैने उसने गाली देने से मना किया तो इन लोगों ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी और मुझे जान से मारने की धमकी दी तो मैने तुरन्त मौका पाकर अपने बहन बहनोई को फोन कर दिया तो मेरे बहन बहनोई मुझे मेरी ससुराल लेने के लिये गये। जब मेरे बहन बहनोई ने मेरे पति व सास ससुर से मेरे साथ मारपीट करने के बारे में बातचीत तो उन लोगो ने मेरी बहन व बहनोई के साथ मारपीट की तो मैं अपने बहन बहनोई के साथ अपने मकान कृष्णा विहार कुटी आ गयी।
16 मार्च को भी मायके आकर की मारपीट
16 मार्च को मैं दोपहर के समय घर पर अकेली थी कि तभी मेरे पति व सास, ससुर, देवर लकी व चचिया ससुर ब्रह्म सिंह, चचिया सास कांता, चचिया ससुर ब्रह्म सिंह का लड़का तरुण व चचिया सास सरिता ये सभी मेरे मायके कृष्णा विहार कुटी आये और मुझे भला बुरा बोलने लगे तो मैने तुरन्त अपनी बहन व बहनोई को फोन करके बुला लिया, और जैसे ही मेरे बहन बहनोई आये तो इन सभी लोगो ने मेरे व मेरे बहनोई के साथ गाली गलौच करते हुये लाठी डंडों से मारपीट की और हम लोगों को जान से मारने की धमकी दी फिर मेरे बहनोई अनिल ने 112 नम्बर पर पुलिस को काल किया तो ये सभी लोग हमें जान से मारने की धमकी देकर भाग गये।