/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/12/dWnv1M0VEkYF0gKGB40L.jpg)
गाजियाबाद विजयनगर थाना पुलिस ने एक चेकिंग अभियान के दौरान लूट और चोरी के एक कुख्यात अपराधी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान 21 वर्षीय पुनीत, निवासी दुर्गापुरी चौक, दिल्ली, के रूप में हुई है। मुठभेड़ में पुनीत के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल, अवैध हथियार, और अन्य सामान बरामद किया है।
मुठभेड़ कैसे हुई
27 मई रात विजयनगर पुलिस नियमित चेकिंग अभियान के तहत वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल (नंबर UP84X3456) पर सवार पुनीत को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। लेकिन उसने रुकने के बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी और भागने की कोशिश की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई, जिसमें पुनीत के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में लेकर इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा।
बरामद माल का विवरण
पुलिस ने पुनीत के कब्जे से निम्नलिखित सामान बरामद किया:
एक चोरी की मोटरसाइकिल (नंबर UP84X3456)
एक अवैध तमंचा (315 बोर)
एक जिंदा कारतूस (315 बोर)
एक खाली खोखा कारतूस (315 बोर)
दो सैमसंग मोबाइल फोन
1640 रुपये नगद
अपराधी का आपराधिक रिकॉर्ड
पुनीत गाजियाबाद विजयनगर और नोएडा क्षेत्र का कुख्यात अपराधी है, जिसके खिलाफ गाजियाबाद और नोएडा में लूट, चोरी, और अन्य अपराधों के लगभग 30 मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, वह दिल्ली के दुर्गापुरी चौक का निवासी है और लंबे समय से इस क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त था। वह चोरी की मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल कर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता था।
पुलिस की कार्रवाई
विजयनगर थाना प्रभारी ने बताया कि पुनीत की गिरफ्तारी क्षेत्र में बढ़ती लूट और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में एक बड़ी सफलता है। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का प्रयास, अवैध हथियार रखने, और चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही, बरामद मोटरसाइकिल और मोबाइल फोनों की जांच की जा रही है ताकि इनका संबंध अन्य चोरी की वारदातों से जोड़ा जा सके।
क्षेत्र में अपराध पर नकेल
गाजियाबाद पुलिस ने हाल के महीनों में अपराधियों के खिलाफ सख्ती बढ़ाई है। विजयनगर क्षेत्र में चोरी और लूट की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने चेकिंग अभियान को और तेज कर दिया है। डीसीपी नगर ने बताया कि पुलिस की टीमें लगातार संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही हैं और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है।
ghaziabad | BJP Ghaziabad | BJP MP protest Ghaziabad | Ghaziabad administration | Ghaziabad Crime News | Ghaziabad District Hospital | ghaziabad dm | Ghaziabad Field reporting | ghaziabad latest news | ghaziabad news | Ghaziabad news today | ghaziabad police | Ghaziabad Police Case | Ghaziabad protest | Ghaziabad Reactions | Ghaziabad Reporting | Ghaziabad Viral News