Advertisment

Ghaziabad crime: सरेशाम स्टांप विक्रेता से असलहे के बल पर लूटे 15 लाख रुपए

टीला मोड़ थाना क्षेत्र में  बेखौफ बदमाशों ने सरेशाम स्टांप विक्रेता से असलहों के बल पर 15 लाख रुपए लूट लिए। महज 40 सेकंड में दिया वारदात को अंजाम। 

author-image
Akshay Aggarwal
Thana Tila Mod loot-1
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

टीला मोड़ थाना क्षेत्र में कार सवार बेखौफ दो बदमाशों ने सरेशाम एक स्टांप विक्रेता से हथियारों के बल पर 15 लाख रुपए लूट लिए। बदमाशों ने स्टांप विक्रेता की कार को डी-मार्ट के पास ओवरटेक करके रुकवाया और कार के शीशे तोड़कर हथियार दिखाकर नकदी भरा बैग लूट कर कार में बैठकर फरार हो गए। भागने के दौरान बदमाशों की कार डिवाइडर से टकराई जिससे कार का बंपर और नंबर प्लेट क्षतिग्रस्त हो गई। इसके कारण पीड़ित कार का नंबर भी नोट नहीं कर सके। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

महज 40 सेकंड में लूटकर हुए फरार  

गाजियाबाद के राम नगर में रहने वाले विशाल गुप्ता लोनी तहसील में स्टांप विक्रेता हैं। मंगलवार की शाम शिवम गुप्ता अपने दो साथियों के साथ अपनी वैगनआर कार से घर के लिए चले थे। लगभग साढ़े 6 बजे जब उनकी कार टीला मोड़ थाना क्षेत्र में डी मार्ट के पास ऑक्सी होम सोसायटी के गेट के सामने पुहंचे, तभी पीछे से आ रही बलेनो कार उनकी कार को ओवरटेक करके रोक लिया। कार के रुकते ही बलेनो कार से दो नकाबपोश बदमाश उतरे और उनकी कार के सवारी साइड वाली दोनों खिड़कियों के शीशे असलहा मार कर तोड़ दिए। इसके बाद दोनों बदमाशों ने हथियार दिखाकर कार में रखा नकदी भरा बैग लूट लिया। बैग लूटने के बाद बदमाश अपनी कार में सवार हुए और गाजियाबाद की ओर भाग निकले। 

Advertisment

डिवाइडर से टकराई कार

भागने के दौरान बदमाशों की कार डिवाइडर या किसी ई-रिक्शा से टकराई थी, जिसके कारण कार का बंपर और नंबर प्लेट क्षतिग्रस्त हो गए। जिसके कारण शिवम और उनके साथी कार का नंबर नोट नहीं कर सके। बदमाशों ने महज 30 से 40 सेकंड के दौरान ही लूट की वारदात को अंजाम दिया और भाग निकले। शिवम गुप्ता ने डायल-112 पर फोन करके घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची ने कार की तलाश के प्रयास किए, लेकिन कार का कुछ पता नहीं चल सका। शिवम गुप्ता के अनुसार बैग में 14 से 15 लाख रुपए और कुछ कागजात थे। एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार के अनुसार घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है, जिससे कार और उसके नंबर की पहचान हो सके। इसके साथ ही पुलिस को भी बलेनो कार को लेकर अलर्ट किया गया है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Advertisment
Advertisment