/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/24/qhSHIKLvMnqCEhyXBWBo.jpg)
ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद जिले के ट्रांस हिंडन एरिया में गुंडागर्दी चरम पर है। खोड़ा में कैश लेकर आ रहे सेल्समैन से बदमाशों ने 30 हजार लूट लिए और मरणासन्न हालत में छोड़कर फरार हो गए। उधर शालीमार गार्डन में भी हलवारों ने एक मकान पर धाबा बोलकर महिला को बेरहमी से पीटकर लहूलुहान कर दिया।
मुन्ना साहू पुत्र भगवान शाहू निवासी 5 प्रगति विहार खोडा कालोनी गली नंबर 7 ने थाना खोड़ा पुलिस से की शिकायत में कहा कि 12 मार्च बुधवार को रात करीब 10.30 बजे में दुकानदारी का पैसा लेकर वापस अपने घर जा रहा था तभी गुर्जर गेट प्रगति विहार गली न० 23 खोडा कालोनी, सतेन्द्र साह के दुकान के पास एक व्यक्ति ने मुझे रोका और पैसे की मांग की तो मेने मना कर दिया, फिर उसने बोला कि मेरे को पैसा दिए बिना तुम इधर दुकानदारी नहीं कर सकते। मैने उसके बाद पूछा कि आप कौन हो में नहीं जनता तो उसने मेरी बाइक की चाभी निकाल ली। थोड़ी देर में उसके कुछ साथी और आ गए। सभी ने मेरी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। और मेरे जेब मे पडे 30000 तीस हजार रुपये मेरा मोबाइल निकाल लिया और मुझे इतना मारा कि मे बेहोश हो गया जब मे होश में आया तो में GTB HOSPITAL में भर्ती था। हॉस्पिटल में मेरा भाई हरेराम और मेरी पत्नि देवी मौजूद थे।उन्होने मुझे बताया कि वे मुझे पहले लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल ले गए थे। जहां से गंभीर हालत में यहां लेकर आए।
Case 2: शालीमार गार्डन में घर में घुसकर मारपीट
नन्दिनी निवासी A-20/106 बुध बाजार रोड EXT.2 शालीमार गार्डन ने थाना शालीमार गार्डन में की शिकायत में कहा कि मेरे पति बीमार रहते हैं आज लगभग साढे नौ बजे A/20/102 निवासी विशाल मल्ला उसकी पत्नी और इनके एक अन्जान रिश्तेदार ने हमारा दरवाजा खटखटाया और खोलने पर हमला कर दिया तीनों जनों ने मिलकर मेरे व मेरे पति के साथ मारपीट की घर का सामान तोडने लगे मेरे हाथों में चोट लगी हुई है खून बह रहा है। इनके बच्चे दरवाजे पर खिडकी पर गेंद मारते हैं और मेरे समझाने पर इन्हें बुरा लगा और मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।