Advertisment

Ghaziabad Crime -पुलिस पर हमले के चार इनामी अपराधियों की तलाश तेज, दिल्ली में डेरा डाली पुलिस

यह घटना गाजियाबाद और आसपास के क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस की सतर्कता को दर्शाती है। अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस का अभियान निरंतर जारी है।

author-image
Kapil Mehra
photo

फाइल फोटो

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

दिल्ली के लिए टीम रवाना 

गाजियाबाद पुलिस ने गौतमबुद्धनगर में पुलिस टीम पर हमले के चार इनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए शुक्रवार रात मसूरी और मुरादनगर पुलिस ने संयुक्त रूप से नाहल गांव में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान चारों वांछित अपराधियों के घरों पर ताले लटके मिले। पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर के पड़ोस में रहने वाले दो किशोर भाइयों से भी पूछताछ की, लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं मिली। जांच में पता चला कि दो वांछित अपराधियों की लोकेशन दिल्ली में है, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए दो पुलिस टीमें दिल्ली रवाना कर दी गई हैं।

चार आरोपी अभी भी फरार 

Advertisment

डीसीपी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि गौतमबुद्धनगर पुलिस टीम पर हमला करने वाले ज्यादातर आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। हालांकि, चार मुख्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। ये चारों अपने परिवारों के साथ फरार हैं। दिल्ली में मिली लोकेशन के आधार पर दो टीमें वहां कैंप कर रही हैं और गिरफ्तारी तक डटी रहेंगी।

सुरक्षा के लिहाज से नाहल गांव में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। डीसीपी ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि पुलिस का लक्ष्य केवल हमलावरों को पकड़ना है और बेकसूर लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि दिल्ली के अलावा मेरठ और सहारनपुर में भी पुलिस टीमें छापेमारी कर रही हैं। कुछ अन्य लोगों से भी पूछताछ की गई, लेकिन अपराधियों के ठिकाने के बारे में पुख्ता जानकारी नहीं मिली।

डीसीपी ने विश्वास जताया कि जल्द ही इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस की सक्रियता और लगातार छापेमारी से अपराधियों पर शिकंजा कसता जा रहा है। ग्रामीणों से भी अपील की गई है कि वे पुलिस का सहयोग करें और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत साझा करें।

Advertisment

ghaziabad | BJP Ghaziabad | BJP MP protest Ghaziabad | Ghaziabad administration | Ghaziabad Crime News | Ghaziabad District Hospital | ghaziabad news | ghaziabad latest news | Ghaziabad Field reporting | ghaziabad dm | Ghaziabad news today | ghaziabad police | Ghaziabad Police Case | Ghaziabad protest | Ghaziabad Reactions | Ghaziabad Reporting | Ghaziabad Viral News 

ghaziabad ghaziabad police ghaziabad latest news Ghaziabad District Hospital ghaziabad dm ghaziabad news Ghaziabad administration Ghaziabad Viral News Ghaziabad Crime News Ghaziabad Police Case Ghaziabad protest BJP MP protest Ghaziabad Ghaziabad news today Ghaziabad Reactions Ghaziabad Reporting Ghaziabad Field reporting BJP Ghaziabad
Advertisment
Advertisment