/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/19/60ku7MJIPOm226ibR120.jpg)
ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन एरिया से तीन लड़कियों और एक किशोर लापता होने से पुलिस महकमा परेशान है। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र से घर से बाहर गईं दो लड़कियां वापस नहीं आने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, खोड़ा क्षेत्र से भी एक लड़की गायब हो गई है। उधर टीला मोड़ क्षेत्र से एक किशोर घर से लापता हो गया। पुलिस ने सभी गुमशुदगी दर्ज कर ली हैं।
ट्रांस हिंडन एरिया के थाना इंदिरापुरम में ममता पत्नी धनेश निवासी गांव कनावनी थाना इन्दिरापुरम ने कहा कि उसकी 16 वर्ष की पुत्री 13 मार्च दोपहर 1 बजे से गायब है। हम लोग अपनी रिश्तेदारी में और आसपास भी काफी तलाशने के बाद हमको नहीं पता चला। हमें अंदेशा है कि हमारी नाबालिग बेटी के साथ कोई अप्रिय घटना न हो जाए।
इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में लड़की के लापता होने की दूसरी घटना नीति खंड में 18 मार्च को हुई। इंदिरापुरम थाने में दी तहरीर में राहुल कुमार पुत्र शंकर साह निवासी नीतिखंड - Ist, Plot no 534 झुग्गी झोपड़ी के सामने की तरफ रहते हैं।मेरी 21 वर्षीय बहन कल शाम लगभग करीब 5.15 के घर से सोम बाजार सब्जी लेने के लिए गई थी और वापस नहीं आई। उसने पड़ोस में रहने वाले युवक मनीष पर प्रेम प्रसंग में लड़की को ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।।
खोड़ा थाना क्षेत्र में भी किशोरी लापता
थाना खोड़ा में दी शिकायत में अनुराधा कुमार उर्फ अनुरुद्ध पुत्र रामेश्वर दयाल निवासी खोड़ा में धर्मवीर के मकान में नानक की पुलिया खोड़ा गाजियाबाद में रहता हूं। मेरी 16 वर्षीय बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई। हमने सभी जगह तलाश किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी। अनुराधा कुमार उमरी गांव थाना घाटमपुर जिला कानपुर का रहने वाला है।
टीला मोड़ से भी किशोर गायब हुआ
थाना टीला मोड में की शिकायत में संजय पुत्र कालीचरण निवासी गांव हर्ष विहार ने कहा कि मेरा बेटा प्रिन्स उम्र 16 वर्ष दोपहर 12.30 बजे घर से चला गया था। सभी जगह तलाश किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी तो तुलसी निकेतन पुलिस चौकी पर सूचना दी।