Advertisment

Ghaziabad Crime: मामूली विवाद में लाठी, डंडे चले, तीन युवक लहूलुहान

शनिवार दोपहर थाना लिंक रोड़ क्षेत्र में कुछ युवकों ने एक किशोर को पकड़ कर जमकर मारा। सूचना पर बीच बचाव करने गए तो आरोपियों ने लाठी डंडे से वार कर तीन लोगों को लहूलुहान कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

author-image
Neeraj Gupta
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

टीएचए वाईबीएन संवाददाता 

शनिवार दोपहर थाना लिंक रोड़ क्षेत्र में कुछ युवकों ने एक किशोर को पकड़ कर जमकर मारा। सूचना पर बीच बचाव करने गए तो आरोपियों ने लाठी डंडे से वार कर तीन लोगों को लहूलुहान कर दिया। 

शेर सिंह उर्फ कुक्की 5/0 रामचन्द राघव, निवामी कड़‌कड मॉडल श्री राम मान्दर के पास थाना लिंक रोड ने थाने में दी तहरीर में कहा कि आज हरिकर पुत्र नौरंग सिंह, महेश पुत्र राजपाल, अभय पुत्र राजू, अक्षय पुत्र राजू सभी निवासी कड़कड़ मॉडल श्री राम मन्दिर के पास थाना लिंक रोड, गाजियाबाद ने आकर हमारे ऊपर लाठी रन्दों से हमला बोल दिया। जिसमे शेर सिंह, चमन राघव व दीपक राहाव धायल हो गये। बीच, बीचबचाव में रविन्द्र उर्फ पप्पू भी घायल हो गया। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां सभी को उपचार दिया गया। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। 

विवाद की तह की जांच कर रही पुलिस 

मामूली बात पर युवक पर हमला बोलने और बीच बचाव करने पर फिर से सभी पर लाठी डंडे से वार करना कोई बड़ी वजह हो सकता है। पुलिस सभी नामजदों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Advertisment
Advertisment