Advertisment

Ghaziabad Crime: इंदिरापुरम से किशोर लापता तो वसुंधरा में ज्वेलरी शॉप में चोरी, साहिबाबाद में मोबाइल लूटा

इंदिरापुरम से एक 17 वर्षीय किशोर लापता हो गया है, जबकि साहिबाबाद क्षेत्र में एक युवक से मोबाइल लूट का मुकदमा दर्ज किया गया है। खोड़ा और ट्रोनिका सिटी में भी शुक्रवार को चोरी की घटनाएं दर्ज की गई।

author-image
Neeraj Gupta
child missing
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन एरिया में सभी थाना क्षेत्र में मोबाइल, बाइक और स्कूटी चोरी की घटनाएं आम हैं लेकिन पुलिस सिर्फ मामला दर्ज कर खानापूर्ति कर लेती है। इंदिरापुरम से एक 17 वर्षीय किशोर लापता हो गया है, जबकि साहिबाबाद क्षेत्र में एक युवक से मोबाइल लूट का मुकदमा दर्ज किया गया है। खोड़ा और ट्रोनिका सिटी में भी शुक्रवार को चोरी की घटनाएं दर्ज की गई।

इंदिरापुरम थाने में दी तहरीर में अनुपम ढल निवासी 416 vasto 1 महागुन मेनशन 2, वैभव खंड इंदिरापुरम ने कहा कि उसका पुत्र सार्थक ढल उम्र 17 वर्ष 07 माह जो बिना बताये घर से कहीं चला गया। काफी तलाश किया लेकिन पता नहीं चल सका है। बेटा एक बैग भी साथ लेकर गया है। उसके दोस्त और रिश्तेदारों में भी पता कर लिया गया है लेकिन कहीं सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर आसपास के थानों में हुलिया भेज दिया है। 

वसुंधरा में चोरों ने खंगाली ज्वैलरी शॉप 

Advertisment

इंदिरापुरम थाना क्षेत्र अंतर्गत वसुंधरा के सैक्टर 2 सी में स्थित अंबे ज्वैलर्स नामक प्रतिष्ठान के शटर उखाड़ कर चोरों ने वहां से चार किलो ग्राम चांदी व कई तोले सोने के जेवरात समेत लाखों के माल पर हाथ साफ कर लिया। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई। इस चोरी की रिपोर्ट सर्राफ सुशील कुमार निवासी सैक्टर-10 वसुंधरा न दर्ज करवाई है।

साहिबाबाद में बाइक सवार से बाइकर्स ने मोबाइल लूटा

थाना साहिबाबाद में दर्ज कराई रिपोर्ट में पिंटू कुमार निवासी कड़कड़ मॉडल साहिबाबाद ने कहा कि मेरा मोबाइल रेड मी कंपनी का कड़कड़ मॉडल चंदर नगर गैस एजेंसी पर 16 मार्च को शाम 5:40 मोटर साईकिल के पीछे से अचानक आए बदमाश मोबाइल लूट कर ले कर चले गये। पुलिस ने मोबाइल लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

Advertisment

इंदिरापुरम में एक बुलेट चोरी का मामला दर्ज 

थाना इंदिरापुरम में दर्ज कराई रिपोर्ट में अवनीश आनंद निवासी C1-503. शिप्रा कृष्णा विस्ता अहिंसा खंड इंदिरापुरम ने कहा कि 20 मार्च की रात्रि 8 बजे मेरी बाइक Royal Enfiled Classic 350 सीसी चोरी की जा चुकी है। यह घटना Eross Mall मे centre for Light के सामने की है। दो अज्ञात व्यक्ति scooty पर आए और बाइक चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

खोड़ा क्षेत्र में भी बाइक चोरी दर्ज

Advertisment

खोडा थाना में दर्ज कराई रिपोर्ट में मोहित पुत्र चुन्नी लाल शर्मा निवासी राजीव विहार खोडा कॉलोनी ने कहा कि 7 मार्च को कार्यस्थल से लौटकर करीब रात के 8 बजे के आस पास मैंने अपनी बाइक अपने घर के सामने खड़ी करके अपने घर पर गया था और जब में सुबह करीब 8 बजे मैं अपने घर से कार्यस्थल के लिए घर से निकला तो मुझे बाइक मौजूद नहीं मिली। 

ट्रोनिका सिटी में मोबाइल चोरी

थाना ट्रोनिका सिटी में सुरेंदर रविदास पुत्र गोकुल रविदास निवासी खसरा न0 17 सिल्वर सिटी नियर बालाजी मंदिर पावी सादकपुर लोनी देहात ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि 21 मार्च समय 10:40 पर स्थित भोपुरा बाजार मार्किट सामान लेने गये थे और वहां मोबाइल चोरी हो गया। 

Advertisment
Advertisment