/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/26/16HnxON29ISEYe5ESr1D.jpg)
ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद जिले के खोड़ा थाना क्षेत्र से एक 15 वर्षीय किशोर घर से लापता हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। कौशांबी थाना क्षेत्र से एक युवती का मोबाइल चोरी हो गया। साहिबाबाद स्थित लोहिया पार्क के पास से एक व्यक्ति का मोबाइल लूट कर बदमाश फरार हो गए।
परवेज पुत्र मुन्ने आजाद विहार खोड़ा कालोनी गजियाबाद ने थाना खोड़ा में दी तहरीर में कहा कि 23 मार्च को 21.30 बजे मेरी 15 वर्षीय पुत्री बिना बताए घर से कहीं चली गई है और काफी तलाशने के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देख रही है।
Case 2: बाजार जा रही युवती से मोबाइल लूटा
शिल्पी पाल पुत्री असित पाल, निवासी प्लाट-1008 महागुन मोसाइक फेस-1, वैशाली-4 ने थाना कौशाम्बी में दी तहरीर में कहा कि 24 मार्च की शाम 6.55 PM के आसपास बजार से कुछ सामान लेने जा रही थी। तभी चन्द्रलक्ष्मी हस्पताल के आसपास मेरा फोन Vivo X200Pro (V2413) बदमाशों ने छीन लिया और फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
Case 3: साहिबाबाद में युवक से मोबाइल लूटा
इन्द्रजीत सचदेव निवासी 844 श्रीराम कुन्ज 2nd नियर शिव चौक शालीमार गार्डन एक्स 1 ने साहिबाबाद थाने में दी तहरीर में कहा कि मैं सुबह लोहिया पार्क से टहलकर घर वापस जा रहा था। रास्ते मे स्कूटी पर कोई निकला और मेरे हाथ से मोबाइल छीन कर भाग गया। काफी शोर मचाया लेकिन बदमाश तब तक फरार हो गए।