/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/10/vVafgB9ghTinq9QFBgDt.jpg)
ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद के थाना लिंक रोड़ क्षेत्र स्थित महाराजपुर में किराए पर रहने वाले एक व्यक्ति की बेटी संदिग्ध हालत में घर से लापता हुई नाबालिग लड़की संदिग्ध हालत में मिल गई। परिजनों ने बेटी के साथ अनहोनी होने की आशंका जताई है। उधर थाना टीला मोड़ क्षेत्र से एक 10 वर्षीय लड़का भी लापता हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
थाना लिंक रोड पुलिस से की शिकायत में अनवरी खातून पति मौहम्मद रब्बान ने कहा कि वह बिहार के रहने वाले हैं और महाराजपुर में किराए के मकान में रहते है। हमारे रूम के पास ही शंकर पुत्र संजीव मेरी बेटी जिसकी उम्र 17 साल को 12 मार्च की सुबह के समय बहला फुसला कर ले गया। नाबालिग बेटी 3 दिन तक नहीं मिली। 15 मार्च शाम को वह महाराजपुर के पास रोते हुई मिली। हमें संदेह है कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है। उसके साथ क्या हुआ और कौन कौन लोग शामिल हैं। इसकी जांच होनी चाहिए और पुलिस मेडिकल कराकर दोषियों के खिलाफ कारवाई करे।
टीला मोड़ से किशोर लापता
अकबर पुत्र मोहम्मद लीला निवासी फरुखनगर ईदगाह कालोनी ने टीला मोड़ थाना पुलिस से की शिकायत में कहा कि 1 मार्च को सांय 7 बजे के लगभग मेरा बेटा शोएब घर से वाहर गया था जो लौटेकर वापस नही आया है और काफी तलाश करने पर भी बेटे का कोई पत नही चला। उसकी उम्र 10 साल, लम्बाई 4 फुट रंग साफ है और गोल चेहरा है जो काले सफेद रंग की चैकदार शर्ट आसमानी रंग की जींस पहने हुए है।