गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के शिव वाटिका कॉलोनी के सामने बेहटा नहर के पास मंगलवार सुबह चादर में लिपटा लावारिस सूटकेस देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चादर हटाकर सूटकेस खोला तो उसमें एक युवती की लाश मिली। युवती को हत्या के बाद सूटकेस में फिट किया गया था। पुलिस की माने तो हत्या कुछ घंटों पहले की गई हो सकती है, क्योंकि शव अकड़ा नहीं था। पुलिस युवती की पहचान के प्रयास कर रही है। जिस स्थान पर सूटकेस में लाश मिली है, वहां आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि सड़क किनारे पड़े एक सूटकेस में युवती का शव चादर से लिपटा हुआ पड़ा है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने युवती के शव को सूटकेस से बाहर निकाला। युवती की आयु लगभग 27 वर्ष होगी और उसकी मांग में सिंदूर भरा हुआ था, पैरों में बिछुए और हाथों में कड़े थे। युवती के मुंह और नाक से खून निकल रहा था। युवती के गले पर भी निशान थे। युवती ने नीले रंग का सूट और काले रंग की सलवार पहनी है। पुलिस ने आसपास के लोगों को महिला का फोटो दिखाकर पहचान के प्रयास किए लेकिन, किसी ने भी महिला की पहचान नहीं की। इसके बाद पुलिस ने सब मोर्चरी भेज दिया। एसीपी ने बताया कि महिला की पहचान के लिए दिल्ली समेत आसपास के थानों से संपर्क किया गया है। जिनकी थानों में गुमशुदगी की दर्ज है उनका महिला के हुलिया से पहचान किया जा रहा है। देर शाम तक भी महिला की पहचान नहीं हो सकी है।
सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी पुलिस
पुलिस को घटनास्थल से कुछ अहम सुराग मिले हैं। जिस जगह सूटकेस में मिला आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है। लगभग 200 मीटर दूरी पर एक सीसीटीवी है। पुलिस सबसे नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है। इसके अलावा इस ओर आने वाले सभी रास्तों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। वहीं पुलिस देर रात 12 बजे से सुबह 7 बजे तक डंप डाटा खंगाल रही है। महिला के पास से कुछ भी ऐसा नहीं मिला जिससे पहचान हो सके। पुलिस रास्ते में आने-जाने वाले सभी वाहनों की पहचान के प्रयास कर रही है। पुलिस में संभावना जताई है कि देर रात महिला के शव को ठिकाने लगाया गया है।
नया है सूटकेस, हत्यारे ने महिला को मोड़कर पैक किया
जिस हरे रंग का सूटकेस में महिला का शव मिला है, वह सूटकेस बिल्कुल नया है। संभावना है की हत्या से पहले तैयारी ने सूटकेस अन्य सामान पहले ही लाकर रख लिया था। महिला की हाइट करीब 5 फुट 4 इंच है। महिला के शव को सूटकेस में बंद करने के लिए हत्यारे ने शव को मोड़कर पैक किया। इसके बाद हत्यारा सूटकेस को सड़क किनारे फेंक गया।
आसान है बेहटा नहर में शवों को ठिकाने लगाना
बॉर्डर थाने के सामने से जाने वाले बेहटा नहर का रास्ता रात के समय सुनसान हो जाता है। इस रास्ते में स्ट्रीट लाइट भी नहीं है। करीब 4 से 5 किलोमीटर के इस रास्ते में पहले कई अपराधी घटनाएं हो चुकी हैं। करीब 1 साल पहले इस रास्ते में एक महिला की हत्या कर शव फेंक दिया गया था। महिला की पहचान छुपाने के लिए उसका चेहरा जला दिया गया था। अभी तक भी उसे महिला की पहचान नहीं हो सकती है। हालांकि पुलिस इसी रास्ते पर कई बार मुठभेड़ भी कर चुकी है।