/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/07/C9tVHBxDGpMDTVIvmLrb.jpg)
विजय नगर थाना क्षेत्र में दो शातिरों ने टहलने निकली एक बुजुर्ग महिला को डरा धमका कर सोने के कुडंल लूट लिए। शातिरों ने पहले महिला के चेहरे पर कोई पाउडर उड़ाया और फिर घर बड़ा संकट आने और बच्चों की मौत होने की बात कहकर बुरी तरह से डरा दिया। शातिरों ने कहा कि वह इस संकट से उन्हें बचा सकते हैं, लेकिन जो वह कहेंगे वही करना होगा।
ये है पूरा मामला
विजय नगर थाना क्षेत्र के सुंदर पुरी में रहने वाले विकास कुमार के अनुसार उनकी मां 4 जून की शाम लगभग साढ़े पांच बजे टहलने के लिए घर से निकली थीं। घर से कुछ दूरी पर चिल्ड्रन एकेडमी वाले रास्ते पर दो युवकों ने हाथ पर कोई पाउडर रखा और उनकी मां के चेहरे के सामने करके फूंक मार दी। पाउडर उनकी आंखों में गिरा और पाउडर की महक से उनकी मां हल्की बेसुध हो गई। जिसके बाद दोनों युवकों ने उन्हें संभाला और पास में बने मंदिर के चबूतरे पर बैठा दिया।
घर पर संकट आने वाला है
विकास के अनुसार दोनों युवकों ने उनकी मां से कहा कि उनके घर पर कोई बड़ी विपत्ति आने वाली है, जिससे वह उन्हें बचा सकते हैं। संकट बहुत बड़ा है, जिसके कारण पूरा परिवार तबाह हो जाएगा। यह सुनकर उनकी मां डर गईं थी। युवकों ने उनकी मां से यह भी कहा कि यदि वह उनकी बात नहीं मानेंगी तो उन्हें आग लग जाएगी और बच्चों की मौत हो जाएगी।
डरा कर उतरवा लिए कुंडल
विकास के अनुसार दोनों शातिरों ने उनकी मां को बुरी तरह से डराने के बाद उनसे कानों के कुंडल उतारकर देने के लिए कहा। उनकी मां ने उन्हें कुंडल दे दिए। जिसके बाद शातिरों ने उन्हें एक फूल देकर कहा कि इसे कुछ आगे जाकर जमीन पर रख देना। कुछ दूर तक दोनों युवक उनकी मां के साथ चले थे और जैसे ही उनकी मां ने फूल जमीन पर रखे इस दौरान दोनों वहां से फरार हो गए। उनकी मां ने घर पहुंचकर पूरी बात बताई।
दो दिन बाद लिखी रिपोर्ट
विकास के अनुसार वह तभी अपनी मां को लेकर थाने गए और पुलिस को घनटा की सूचना दी। उन्होंने 4 जून को ही पुलिस को तहरीर दे दी थी। पुलिस ने दो दिन बाद तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस रिपोर्ट दर्ज करके घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।