Advertisment

Ghaziabad Crime: इंदिरापुरम और खोड़ा में चोरी की वारदात

इंदिरापुरम क्षेत्र में अलग अलग स्थानों पर शातिरों ने एक युवक की चेन और दूसरे का मोबाइल चोरी कर लिया। उधर, खोड़ा में कार से पहिए और अन्य सामान चोरी हो गया।

author-image
Neeraj Gupta
Google
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

टीएचए, वाईबीएन संवाददाता 

इंदिरापुरम क्षेत्र में अलग अलग स्थानों पर शातिरों ने एक युवक की चेन और दूसरे का मोबाइल चोरी कर लिया। दोनों मामलों में पीड़ितों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोरों की तलाश के प्रयास कर रही है। खोड़ा में भी चोरी की एक घटना हुई है। 

इंदिरापुरम क्षेत्र के अनुकंपा अपार्टमेंट में रहने वाले आकाश के अनुसार वह बुधवार शाम को अपार्टमेंट से तिरंगा चौक मार्केट गए थे। जहां किसी ने उनके गले से सोने की दो तोले की चेन चुरा ली। पीड़ित ने थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। 

इंदिरापुरम में एक और घटना हुई

वहीं, नोएडा के रहने वाले दिनेश सोमवार की दोपहर इंदिरापुरम क्षेत्र में शुक्र बाजार के पास से ऑटो से जा रहे थे। इस दौरान किसी ने उनका मोबाइल फोन चोरी कर लिया। पुलिस दोनों मामलों में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

खोड़ा में कार से पहिए और अन्य सामान चोरी

खोड़ा क्षेत्र के सोम बाजार में रहने वाले सुमन शंखवार के अनुसार उन्होंने 10 मार्च की रात में घर बाहर अपनी कार पार्क की थी। रात में खाना खाने के बाद लगभग 11 बजे जब वह बाहर आए तो कार सही सलामत खड़ी थी। अगले दिन सुबह लगभग सात बजे जब वह जागकर बाहर आए तो कार के चारों टायर गायब थे और शीशे भी टूटे हुए थे। पड़ताल करने पर पता चला कि पहियों के साथ कार में लगे महंगे उपकरण भी चोरी कर लिए गए थे। जिनमें टेल लाइट, एसी, स्टीरियो, ईसीएम प्लेट और अन्य सामान भी शामिल है। पीड़ित ने घटना के संबंध में थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर चोर की तलाश के प्रयास कर रही है।

Advertisment
Advertisment