/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/27/ChVvAAn0p7z6mUvz6KUn.jpg)
ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद जिले के कौशांबी और इंदिरापुरम में थाना क्षेत्र में चोरों ने कई घटनाओं को अंजाम दिया। कौशांबी के एक मकान से चोरों ने लाखों के गहने और अन्य सामान चोरी कर लिया। इंदिरापुरम के एक मकान से भी चोरी कर ली गई।पुलिस ने मामले दर्ज कर लिए हैं।
रेनुका सिंह, पत्नी रणविजय यादव, निवासी मकान नंबर 53, सीमांत विहार, 14 कौशांबी, गाज़ियाबाद ने कौशांबी थाना प्रभारी को दी तहरीर में कहा कि सितंबर 2024 में, मैं अपने ससुराल चली गई थी और 1 मार्च 2025 को जब अपने घर लौटी, तो मैंने पाया कि मेरे घर के ताले बदले हुए थे। मैंने तुरंत पुलिस को पीसीआर काल के माध्यम से सूचित किया। रहवासी कल्याण संघ (RWA) से पूछताछ करने पर पता चला कि लगभग दो माह पूर्व मेरे पति के रिश्तेदार आकाश (जिसे रिशु भी कहा जाता है) एवं मेरी जेठानी के पुत्र अंश मेरे घर आए थे। उन्होंने पानी की टंकी की मरम्मत करने के लिए घर में प्रवेश की अनुमति प्राप्त की थी। जब मैंने घर का निरीक्षण किया, तो मुझे पता चला कि कई मूल्यवान वस्तुएं चोरी हो चुकी हैं, जिनमें मुख्य रूप से आभूषण शामिल हैं। चोरी हुई वस्तुओं की सूची इस प्रकार है। चार सोने की चूड़ियाँ, छह सोने की अंगूठियाँ, एक जोड़ी सोने की झुमकी, एक जोड़ी चांदी की पायल, एक सोने की चेन एक सोने का हार आदि चोरी हुआ है।
इंदिरापुरम में घर से एसी के कॉपर पाइप चोरी
संजय गुप्ता अध्यक्ष V.V. Shoping plaza ने थाना इंदिरापुरम पुलिस से की शिकायत में कहा कि 6 जनवरी की रात में अपने घर shop बन्द करके गये थे। जो सुबह घर से आये तो shoping plaza के बाहर पड़ी दो लोहे की बैंच गायब मिली जो ऊपर first floor पर जाकर देखा तो 7/8 A/C की कापर वायर कटी मिली जिसे कोई चोर काट कर ले गया जो Dr. Sonmet Jain shop no. U.G. 3 or 4 के CCTV Camera में देखा। दो लड़के Apache bike पर आये जो लोहे कि बैन्च moter cycle पर लाद कर ले गये और एक कापर वायर भी जिसमें एक लड़का जिसकी भाई की दुकान LG 6 है। उसका नाम मनीस और दूसरा कपिल जो sec 10 में रहता है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
इंदिरापुरम में युवती से मोबाइल छीना
मोनी रानी यादव पत्नी नीटु यादव, निवासी मकान नं0 186 Gali no. 4 इन्दिरा कालोनी साहिबाबाद ने इंदिरापुरम थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि वह अपने कार्यालय नोयडा 63A : ABS कम्पनी से समय 7.00 बजे ओटो में बैठकर साहिबाबाद जारी थी तो बुद्धचौक के पास आटो वाले ने कहा कि किराया दो तो मैने देखा कि अपना मोबाइल किसी ने चोरी कर लिया।