Advertisment

Ghaziabad Crime - ताला तोड़ घर में घुसे चोर 5 लाख रुपए की ज्वेलरी व नगदी पर किया हाथ साफ़

गाजियाबाद के लिंक रोड थाना क्षेत्र के बृज विहार में बन्द घर के अंदर चोरों ने घुसकर अलमारी से 50 हजार रुपए नगद व लगभग साढे चार लाख रुपए की ज्वेलरी पर किया हाथ साफ़, पीड़िता जब शाम को घर पहुंची तब सीसीटीवी कैमरे से हुआ खुलासा

author-image
Kapil Mehra
crime scene

crime scene

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

ट्रांस हिंडन के लिंकरोड थानाक्षेत्र के बृज विहार स्थित एचआईजी कॉलोनी में मकान नंबर 64 का दरवाजा तोड़कर चोरों ने की 5 लाख की चोरी।

वारदात को दिन-दहाड़े करीब तीन-चार बजे के बीच हुई। शाम करीब छह बजे जब मकान में किराये पर रहने वाली प्रियंका जैन घर वापस लौटीं तब टूटा व खुला दरवाजा देख चोरी का पता चला। घर की अलमारी से नकदी व जेवरात गायब थे। पुलिस ने मौका मुआयना कर सीसीटीवी फुटेज खंगालीं तब दो आरोपियों की फुटेज मिली। पुलिस ने मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

फ्लैट में अकेली रहती थी महिला

Advertisment

दिल्ली के सूर्या निकेतन निवासी प्रिया जैन बृज विहार में फ्लैट में किराये पर अकेली रहती हैं। उन्होंने बताया कि 24 मई को वह अपनी मां के घर गई हुई थीं। शाम करीब छह बजे वह मकान पर वापस लौटीं तब घर की बालकनी की तरफ का दरवाजा खुला हुआ था। अंदर पहुंची तब दोनों अलमारी खुली पड़ी थीं और उनका लॉक भी टूटा हुआ था। छानबीन में पता चला कि अलमारी में रखी 50 हजार रुपये की नकदी और करीब 4.50 लाख रुपये के जेवरात भी चोरी हो चुके थे। जब घर के पीछे की तरफ पहुंची तब वहां का दरवाजा आधा टूटा हुआ था।

CCTV में दिखे चोर

इसके बाद उन्होंने कमरे के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। उसमें शाम करीब 4ः45 बजे दो युवक फ्लैट से निकलकर जाते हुए दिखाई दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया तब घर के बाहर बनी क्यारी में गिरा हुआ गमला और दीवार पर मिट्टी के निशान मिले। आशंका जताई जा रही है, कि चोर दीवार कूदकर घर में घुसे और सामने का दरवाजा बंद मिलने पर घर के पीछे का दरवाजा तोड़कर चोरी को अंजाम दिया। एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

Advertisment

Ghaziabad administration | Ghaziabad Crime News | Ghaziabad District Hospital | ghaziabad dm | Ghaziabad Field reporting | ghaziabad latest news | ghaziabad news | Ghaziabad news today | ghaziabad police | Ghaziabad Police Case | Ghaziabad protest | Ghaziabad Reactions | Ghaziabad Reporting | Ghaziabad Viral News | Rahul Accused Ghaziabad

ghaziabad police ghaziabad latest news Ghaziabad District Hospital ghaziabad dm ghaziabad news Ghaziabad administration Ghaziabad Viral News Rahul Accused Ghaziabad Ghaziabad Crime News Ghaziabad Police Case Ghaziabad protest Ghaziabad news today Ghaziabad Reactions Ghaziabad Reporting Ghaziabad Field reporting
Advertisment
Advertisment