/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/07/7VRxzT9P5bWjsa3Mlvpe.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/bareilly-ad-2025-07-21-19-51-55.jpg)
गाजियाबाद सिटी जोन के कोतवाली नगर क्षेत्र और देहात जोन के मसूरी थाना क्षेत्र में चोरी की दो अलग-अलग घटनाएं हुई हैं। दोनों वारदातों में चोर नगदी-जेवरात और घर का सामान लेकर चंपत हुए हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। लेकिन चोरों का सुराग नहीं लगा है।
पहली वारदात-सिटी जोन
कोतवाली नगर क्षेत्र के प्रेम नगर मुहल्ले में चोरी की वारदात हुई है। गऊशाला रोड स्थित प्रेम नगर में रहने वाले गुलशन के घर चोरी की ये वारदात हुई है। उनकी पत्नी मीनाक्षी की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया है कि वह रेलवे रोड बजरिया स्थित अपने मायके गई थीं। रात में चोरों ने घर का ताला तोड़कर 35 हजार की नगदी, सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
दूसरी वारदात-देहात जोन
मसूरी थाना क्षेत्र के आकाश नगर में रहने वाले राकेश कुमार की बेटी का मकान इसी कालोनी में बन रहा है। रात में अज्ञात बदमाशों ने निर्माणाधीन मकान में रखे एस पाईप व अन्य निर्माणाधीन सामान व बिजली के उपकरण चोरी कर लिए। पुलिस ने राकेश की शिकायत पर रिपोर्ट तो दर्ज कर ली है। मगर चोरों का कोई सुराग नहीं लगा है।