Advertisment

Ghaziabad Crime - प्रेमिका द्वारा ब्लैकमेलिंग से तंग आकर युवक ने दी जान

यह घटना न केवल एक परिवार के लिए दुखद है, बल्कि समाज के लिए भी एक सबक है। रिश्तों में विश्वास और पारदर्शिता की कमी कई बार ऐसी त्रासदियों को जन्म देती है

author-image
Kapil Mehra
suicide

फाइल फोटो।

गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता 

‘लड़कियां बहुत बचा लीं, अब अपने बेटों को संभाल लो’: गाजियाबाद में ब्लैकमेलिंग से तंग आकर युवक ने दी जान

 लोनी कोतवाली क्षेत्र के बंथला इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 28 वर्षीय पवन कुमार ने रात फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पवन ने अपनी प्रेमिका और उसके दो पुरुष मित्रों पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया था। आत्महत्या से पहले उसने एक वीडियो बनाया और तीन पन्नों का सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उसने अपनी आपबीती बयान की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक परिजनों की ओर से कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है।

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

क्या हुआ था

पवन कुमार बंथला इलाके में अपने परिवार के साथ रहता था और ढलाई का काम करता था। मंगलवार रात उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उसने आत्महत्या करने की बात कही। वीडियो में पवन ने अपनी प्रेमिका और उसके दो साथियों पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया। उसने बताया कि ये लोग उसे लगातार धमकियां दे रहे थे और उससे नकदी व जेवरात भी ले चुके थे। वीडियो वायरल होने के बाद जब परिजन उसके कमरे में पहुंचे, तो पवन का शव फंदे से लटका मिला।

Advertisment

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

सुसाइड नोट में क्या लिखा?

पवन ने तीन पन्नों के सुसाइड नोट में अपनी पीड़ा बयां की। उसने लिखा, बस मैं क्या ही कहूं। मैं अपने अंगूठे का निशान पेपर पर लगा रहा हूं। निवेदन यह है कि लड़कियां बहुत बचा ली, अब सब अपने बेटों को संभाल लो। मैं उस लड़की को बहुत प्यार करता था। लेकिन अब उसका दूसरा बॉयफ्रेंड मुझे ब्लैकमेल कर रहा है। उसको सजा मिलनी चाहिए। मुझे इंसाफ दिला देना साहब। आज मैं हार गया हूं। इसलिए मुझे ऐसा कदम उठाना पड़ रहा है। बस सरफराज को (बीएनएस का सेक्शन 108) सजा दिला देना। ये सेक्शन बोलता है कि 10 साल की सजा और मिलनी चाहिए। रानी अंटी से भी पूछना चाहिए। सब लोगों के कहने पर मुझे ब्लैकमेल कर रही है। अनामिका, मुझे पता है जिस तरह की धमकियां मुझे मिल रही हैं।

suicide

परिवार का बयान

Advertisment

पवन के परिजनों ने बताया कि उनकी प्रेमिका और उसके दो साथियों ने न केवल पवन को ब्लैकमेल किया, बल्कि उससे नकदी और कुछ जेवरात भी हड़प लिए। परिवार ने पुलिस को सुसाइड नोट और वीडियो की जानकारी दी, जिसके आधार पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

पुलिस की कार्रवाई

एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस सुसाइड नोट और वीडियो की जांच कर रही है, ताकि ब्लैकमेलिंग के आरोपों की सत्यता का पता लगाया जा सके। हालांकि, अभी तक परिजनों ने कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की है। पुलिस ने कहा कि जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

Ghaziabad administration | Ghaziabad Crime News | Ghaziabad District Hospital | ghaziabad dm | Ghaziabad Field reporting | ghaziabad latest news | ghaziabad news | Ghaziabad news today | ghaziabad police | Ghaziabad Police Case | Ghaziabad protest | Ghaziabad Reactions | Ghaziabad Reporting | Ghaziabad Viral News 

Ghaziabad administration Ghaziabad Crime News Ghaziabad District Hospital ghaziabad dm Ghaziabad Field reporting ghaziabad latest news ghaziabad news Ghaziabad news today ghaziabad police Ghaziabad Police Case Ghaziabad protest Ghaziabad Reactions Ghaziabad Reporting Ghaziabad Viral News
Advertisment
Advertisment