/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/21/IZXVGS21FUldRqMbkqRB.jpg)
ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र में चोर प्रतिदिन बाइक और स्कूटी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। चोरों ने इंदिरापुरम के एक जिम के बाहर से बाइक चोरी कर ली, जबकि वसुंधरा स्थित एक मॉल की पार्किंग से भी बाइक चोरी कर ली। पुलिस ने दोनों घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
अजय कुमार पुत्र दिनेश निवासी म0न0 बी-127 गली न0 04 डिफेंस कालोनी नियर राम मंदिर भौपुरा थाना टीलामोड़ ने थाना टीलामोड़ में दी तहरीर में कहा कि 19 मार्च को शाम 07:00 बजे मैं जिम करने के लिये कुटी रोड़ पर अरविन्द जिम पर गया था तथा मैंने अपनी स्पेलेण्डर बाइक को अरविन्द जिम के सामने खड़ी की थी। जब मैं समय करीब 07:50 बजे मैं बाहर आया तो देखा कि मेरी बाइक नहीं थी। मैने काफी तलाश की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली, तब जाकर पुलिस को 112 नंबर पर कॉल कर बुलाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
Case 2: वसुंधरा मॉल की पार्किंग से बाइक चोरी
ललित कुमार पुत्र जीतम सिंह पता सालारपुर कलां NTPC दादरी गौतम बुद्धनगर ने थाना इंदिरापुरम में दी तहरीर में कहा कि मैं One Mart Mall सेक्टर- 6 वसुन्धरा गाजियाबाद में डयूटी करता हूं। लगभग 12.30 पर मैं बाईक Mall की पार्किंग में बाईक खड़ी करके उपर आफिस आया। उसके बाद लगभग दोपहर 2.15 के आसपास मैं किसी काम से नीचे गया तो मैने देखा कि मेरी बाईक वहां नहीं है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।