Advertisment

Ghaziabad Crime Update - 24 मुकदमे, वांटेड को पकड़ने गई पुलिस पर भीड़ ने की फायरिंग, सिपाही को मार डाला

पुलिस टीम ने कादिर को पकड़ने की कोशिश की, उसने और वहां मौजूद अन्य लोगों ने पुलिस का विरोध करना शुरू कर दिया। कादिर ने लोगों को उकसाया कि पुलिस उसे पकड़कर ले जा रही है और उन्हें मारने के लिए कहा। इसके बाद भीड़ उग्र हो गई और पुलिस टीम पर हमला कर दिया।

author-image
Kapil Mehra
encounter
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

गाजियाबाद के मसूरी थाने के नाहल गांव में रविवार देर रात वांछित कादिर को पकड़ने गई नोएडा और मसूरी पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने पथराव और फायरिंग कर दी। गौतमबुद्धनगर के थाना फेस-3 में तैनात एक सिपाही सौरभ देशवाल को गोली लगने से मौत हो गई। 

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

वो एक गैंगस्टर था

Advertisment

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मसूरी थाना इलाके में कुख्यात अपराधी कादिर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। भीड़ ने पत्थरबाजी और फायरिंग की। इस दौरान एक सिपाही की गोली लगने से मौत हो गई। हालांकि पुलिस ने बदमाश कादिर को गिरफ्तार कर लिया है। कादिर पर लूट, गैंगस्टर और चोरी के दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। 

16 मुकदमे दर्ज थे 

डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि कादिर उर्फ मंटर की एचएस सं 283ए है, जिसपर दो दर्जन मुकदमे चोरी, गैंगस्टर अधिनियम आदि के पंजीकृत हैं, 16 मसूरी थाने में दर्ज हैं। मुजफ्फरनगर, गौतमबुद्धनगर, हापुड़ और मेरठ में भी मुकदमे दर्ज 

Advertisment

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

कादिर ने पुलिस पर नजर रखने के लिए कोठी के गेट पर दो बड़े-बड़े सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए हुए हैं। दरअसल, गाजियाबाद के मसूरी थाने के नाहल गांव में रविवार देर रात वांछित कादिर को पकड़ने गई नोएडा और मसूरी पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने पथराव और फायरिंग कर दी। गौतमबुद्धनगर के थाना फेस-3 में तैनात एक सिपाही सौरभ देशवाल को गोली लग गई, पुलिस टीम उसे यशोदा अस्पताल लेकर पहुंची, यहां सिपाही को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 

सौरभ के सिर में लगी थी गोली

Advertisment

सौरभ के सिर में बदमाशों की गोली लगी थी, मूल रूप से शामली निवासी सौरभ की मौत की सूचना पर नोएडा पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह गाजियाबाद पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। डीसीपी ग्रामीण सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने बताया कि वांछित अभियुक्त कादिर नाहल का रहने वाला है, उसकी गिरफ्तारी के लिए नोएडा पुलिस रविवार रात 12 बजे मसूरी पुलिस टीम के साथ नाहल गांव में आई थी, उसी दौरान ये घटना हुई है। वहीं, भाग रहे कादिर को पुलिस ने घेर कर पकड़ लिया है।

ghaziabad | BJP Ghaziabad | BJP MP protest Ghaziabad | Dhir Singh Ghaziabad | Ghaziabad administration | Ghaziabad Crime News | Ghaziabad District Hospital | ghaziabad dm | Ghaziabad Field reporting | ghaziabad latest news | ghaziabad news | Ghaziabad news today | ghaziabad police | Ghaziabad Police Case | Ghaziabad Reporting | Ghaziabad Viral News

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

ghaziabad ghaziabad police ghaziabad latest news Ghaziabad District Hospital ghaziabad dm ghaziabad news Ghaziabad administration Dhir Singh Ghaziabad Ghaziabad Viral News Ghaziabad Crime News Ghaziabad Police Case BJP MP protest Ghaziabad Ghaziabad news today Ghaziabad Reporting Ghaziabad Field reporting BJP Ghaziabad
Advertisment
Advertisment