Advertisment

Ghaziabad Crime: वाहन चोर बेलगाम, दो बाइक और स्कूटी चोरी

सभी थाना क्षेत्रों में वाहन चोरी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। खोड़ा में दोस्त के घर गए युवक की स्कूटी चोरों ने उड़ा ली। शालीमार गार्डन में नमाज पढ़ने गए नमाजी की बाइक चोरी हो गई।

author-image
Neeraj Gupta
tha-1
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद के सभी थाना क्षेत्रों में वाहन चोरी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। खोड़ा में दोस्त के घर गए युवक की स्कूटी चोरों ने उड़ा ली। शालीमार गार्डन में नमाज पढ़ने गए नमाजी की बाइक चोरी हो गई। उधर, इंदिरापुरम इलाके से घर के बाहर खड़ी बाइक भी चोर ले गए। पुलिस ने सभी मामले दर्ज कर लिए हैं। 

थाना खोडा में दी तहरीर में सचिन गुप्ता पुत्र हरिओम गुप्ता निवासी सेक्टर 63 राहुल विहार बहरामपुर गली नं0 24 ने कहा कि वह 14 मार्च को अपने भाई गौरव गुप्ता पुत्र उमाकेश गुप्ता निवासी प्रगति विहार गली नं0 7 के यहाँ आया था। मैंने अपनी स्कूटी (ईलैक्ट्रिक) लाकर खड़ी की थी। कुछ समय बाद मैं वहाँ पर आया तो मुझे स्कूटी वहाँ पर नहीं मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

शालीमार गार्डन से बाइक चोरी

थाना शालीमार गार्डन ट्रांस हिण्डन में दी तहरीर में मौ० अब्बास पुत्र श्री अल्लाह महर पता-बी-7/234 गली नं. 7 जवाहर पार्क, चिकम्बरपुर, साहिबाबाद ने कहा कि वह 10 मार्च को दोपहर 02.15 बजे अपनी मोटरसाइकिल लेकर नमाज पढ़कर आया था और अपनी मोटरसाइकिल अराधना रोड़ गोस्वामी गैरेज के सामने राजेन्द्र नगर में खड़ी की। जब मैं करीब शाम 4.00 बजे अपनी मोटरसाइकिल लेने गया तो देखा कि मेरी मोटरसाइकिल वहाँ पर नहीं थी। जिसको मैंने इधर-उधर तलाश किया लेकिन मोटरसाइकिल का कुछ पता नहीं चल पाया। जिसके बाद मैंने 100 पुलिस हेल्पलाईन नम्बर पर कॉल करके मोटरसाइकिल चोरी होने की सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

मां का स्वर्गवास हुआ, बाइक हुई चोरी

थाना इन्द्रापुरम में दी तहरीर में रफीक मौहम्मद पुत्र नूर मौहम्मद निवासी गली न0-3 मकनपुर विस्तार कालोनी ने कहा कि मैने हीरो स्पलेंडर बाइक घर के बाहर लाक कर व टायर चैन से बाधकर खडी की थी। मेरी माता का स्वर्गवास 9 मार्च को हो गया था। इसलिय पूरा परिवार गांव गया हुआ है। बाइक चोरी की सूचना 112 नम्बर पर कॉल कर पुलिस को दी थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

Advertisment
Advertisment