/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/26/giMleuOPwRjUfjlEJzZN.jpg)
ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद के भोपुरा गगन विहार में जागरण के दौरान तंदूर में थूककर रोटी बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि थूक कर रोटी बनाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और पुलिस जांच में जुटी है।
ये है मामला
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक युवक तंदूर पर रोटी बनाते समय आटे की लोई पर थूकता नजर आ रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवक किस तरीके से थूक रहा है और फिर उसे रोटी को तंदूर में डाल रहा है। लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया।
लोगों ने हंगामा किया, पुलिस मौके पर पहुंची
जागरण में मौजूद लोगों को जब करतूत पता चली तो सभी भड़क गए और हंगामा खड़ा कर दिया। भीड़ ने आरोपी को पकड़ लिया और पिटाई की। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उसे हिरासत में ले लिया।
केस हो रहा दर्ज, गिरफ्तारी भी
पुलिस वीडियो की पड़ताल और आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस अफसरों का कहना है कि तथ्यों के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी होगी।