/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/09/crhYkJQzThlG5h7iUahJ.jpg)
बिजली की अबाध्य आपूर्ति रहेगी। फलां-फलां इलाके में नो कट जोन रहेगा। हर घर नल से जल पहुंचाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। स्वच्छ पेयजल की निर्बाध्य आपूर्ति होगी जैसे जुमले और दावें सरकारी मशीनरी करती रहती है। लेकिन जब पारा अपना रंग दिखाता है तो अफसरों के ये तमाम दावें हवाई साबित होकर रह जाते हैं। और हालात वहीं हर साल जैसे होते हैं जैसे इस स्मार्ट सिटी में दशकों से हैं। पानी के लिए टेंकरों का सहारा। बिजली के लिए जनरेटर-बैटरी का भरोसा। इनसे जुड़े जिम्मेदार विभाग चाहें बिजली निगम हो या फिर नगर निगम बेबस और लाचार नजर आते हैं और जनता हर सीजन में त्राहिमाम-त्राहिमाम करती हालातों से जूझती रहती है।
पारेे के रंग दिखाते ही बिजली का करंट फेल
हाइटेक सोसायटीज हों या फिर आम गली-मुहल्ले या फिर राजनगर-कविनगर, नेहरू नगर जैसे शहर के वीआईपी कहे जाने वाले इलाके। या फिर बात करें लाईन पार क्षेत्र के विजयनगर क्षेत्र में शिवपुरी, माता कालोनी, मवई, पुराना विजयनगर, सैन विहार, अकबरपुर बहरामपुर, डूंडाहेड़ा, बोद्ध विहार, कमला नगर, लाल क्वार्टर आदि स्थानों पर अधिक दिक्कत हुई। लोगों का कहना है कि जितनी ज्यादा गर्मी बढ़ रही है कटौती उतनी ज्यादा हो रही है। कई दिन से पारा बढ़ने के साथ ही बिजली की आंख-मिचोली भी बढ़ गई है। कई कई घंटे की कटौती और बार-बार ट्रिपिंग से लोग बेहाल हैं।
ट्रांस हिंडन का भी बुरा हाल
ट्रांस हिंडन इलाके में भी कमोवेश हालात यही हैं। चाहें पॉश इलाके और हाईटेक सोसायटीज हों या फिर राजीव कालोनी झंडापुर, भोवापुर शहीदनगर और शालीमार गार्डन जैसे इलाके गर्मी के साथ-साथ बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। रविवार को भी पॉश इलाकों से लेकर आम रिहायशी इलाकों तक में लोगों को फाल्ट व अन्य कारणों से बिजली कटौती की दिक्कतों से जूझना पड़ा। लाजपत नगर, राजेंद्र नगर, शहीदनगर, राजीव कॉलोनी, पाइप लाइन मार्केट, शालीमार गार्डर, श्यामपार्क, झंडापुर, साहिबाबाद गांव सहित वैशाली, वसुंधरा, कौशांबी और इंदिरापुरम में भी लोगों को बिजली के झटके लगते रहे।
गर्मी में नहीं बुझ रही गाजियाबादियों की प्यास
नगर निगम दुनिया भर के दावें करता है। मगर हकीकत ये है कि 21वीं सदी के इस दौर में भी हाईटेक और स्मार्ट सिटी गाजियाबाद के कई इलाके ऐसे हैं जहां नल से जल तो छोड़िए गली-मुहल्लों में लगे हेंडपंप से भी पानी नहीं मिल रहा। अधिकांश खराब हैं या फिर वाटर लेबल नीचे चले जाने की वजह से पानी नहीं दे रहे। हालत ये है कि लोगों को गली-मुहल्लों में लाख मिन्नतों क बाद पहुंचने वाली पानी के टेंकर्स से पानी ढोकर लाना पड़ रहा है। ताकि इस भीषण गर्मी में परिवार की प्यास बुझा सकें। कई इलाकों मेें पानी आ भी रहा है तो दूषित जल की नल से सप्लाई हो रही है। पाइप लाईन में लीकेज के चलते सीवरयुक्त पानी की सप्लाई हो रही है। नंदग्राम के सी ब्लाक में पिछले कई दिन से यही हालात हैं।