/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/01/MgCjyWeCP0su2JKHRrCv.jpg)
विजयनगर थाना क्षेत्र के मुहल्ला भूड़ भारत नगर की रहने वाली एक युवती को पड़ोस में ही रहने वाले एक युवक ने पहले प्रेम जाल में फंसाया। फिर उसके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो शूट कर लिए। इसके बाद उन फोटो-वीडियो के जरिये युवती को ब्लेकमेल करने की कोशिश की। युवती से एक लाख रुपये देने की मांग की। युवती ने पैसे देने में असमर्थता जताई तो युवती के परिवार और रिश्ते-नातेदारों को वीडियो-फोटो वायरल करने शुरू कर दिए। पीड़िता ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया है।
ये है मामला
विजयनगर के सुंदरपुरी निवासी शिवम नाम के एक युवक पर युवती को प्रेमजाल में फंसाकर उसके अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने का आरोप लगा है। मुहल्ला भूड़ भारत नगर की रहने वाली एक युवती इलाके के ही एक कंप्यूटर सेंटर में कंप्यूटर क्लास के लिए जाती थी। इसी दौरान शिवम ने उसे प्रेम जाल में फंसाकर उसके अश्लील वीडियो और फोटो किसी तरह तैयार किए और उन्हें वायरल करने की धमकी देकर एक लाख रुपये की मांग करने लगा। युवती ने पैसे देने में असमर्थता जताई तो उसके वीडियो-फोटो परिवार वालों और उसके रिश्ते-नातेदारों को वायरल करने शुरू कर दिए।
किराये पर रहता था आरोपी
पता चला है कि इस वारदात को अंजाम देने वाला युवक मूल रूप से बाहर का रहने वाला है जबकि पहले किराये पर सुंदरपुरी में रहता था। इन दिनों वह यहां से मकान खाली करके जा चुका है। और फोन पर ब्लेकमेलिंग कर रहा है।
पुलिस ने दर्ज की FIR
इस मामले में लगातार युवक की हरकतों से आजीज आई युवती ने कोतवाली नगर में स्थित साइबर क्राइम थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को दबोच लिया जाएगा।